सांभर साल्ट मेंं लगेगा रुफ टॉप सोलर प्लांट, करार पर हस्ताक्षर संपन्न

जयपुर। भारत सरकार के उपक्रम सांभर साल्ट में एक मेगावाट विद्युत उत्पादन का रुफ टॉप सोलर प्लांट लगाया जाएगा। आयुक्त उद्योग डॉ. कृृष्णा कांत पाठक, रील के एमडी एके जैन और सांभर साल्ट के एमडी श्री एसपी बंसल की उपस्थिति में सांभर साल्ट के महाप्रबंधक राजेश ए. औझा और रील के डवलपर स्टाकवेल सोलर (ग्रीन एफिलिस्ट्स ग्रुफ सीकर) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर संपन्न हुए। एक मेगावाट विद्युत सोलर उत्पादन से 70 लाख रुपए प्रति वर्ष की बचत होगी वहीं लगभग 20 हजार वृृक्षों के बराबर पर्यावरण संरक्षण होगा। समझौते के अनुसार रुफ टाप सोलर प्लांट से 3.20 रु. प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इससे उपक्रम में बिजली खर्च में कमी, पर्यावरण संरक्षण और लाभदायकता में बढोतरी होगी।  इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक डीसी गुप्ता, उपनिदेशक व प्रभारी साल्ट के के पारीक व रील और सांभर साल्ट के अधिकारी उपस्थित थे।