सांवरिया खींचे डोर,भक्त खींचे आये....बाबा श्याम का लक्खी मेला शुरू

 


खाटूश्यामजी। देश के करोडों भक्तों की आस्था के केन्द्र खाटूधाम मे बाबा श्याम के लक्खी फाल्गुन मेले का बरस भर इंतजार करने वाले लाखों दीवानों का इंतजार शनिवार को खत्म हुआ और लखदातार का दस दिवसीय वार्षिक मेला विधिवत शुरू हुआ।प्रशासनिक रूप से शुरू हुए मेले की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं तो नही पायी। जिला प्रशासन, श्री श्याम मंदिर कमेटी व नगरपालिका व्यवस्थाओ को अंतिम रूप देने मे जूटी हुई है। वहीं श्याम भक्तों का खाटूश्यामजी आने का सिलसिला शुरू हो गया है। श्याम दीवाने फाल्गुन की मस्ती मे नाचते हुए सांवरिया खींचे डोर,भक्त खींचे आये....। जैसे श्याम भजनों पर थिरकते हुए श्याम दरबार की ओर बढते नजर आ रहे है। साथ ही ढोल नगाड़ों की धून पर धमाल गाते हुए रींगस से खाटूधाम पदयात्रा करते आ रहे है। मेले मे नगरवासियों के भी बाबा श्याम का रंग चढ रहा है।स्थानीय लोग भी रींगस से खाटूधाम पदयात्रा करके बाबा श्याम से परिवार की खुशहाली व मेले की सफलता की कामना कर रहे है।मेला मजिस्ट्रेट अशोक कुमार ने बताया कि मेले की तैयारियां अंतिम चरण मे चल रही है और लक्खी मेले की व्यवस्थार्थ धारा 144 के तहत 18मार्च तक परशांति को मध्यनजर रखते हुए डीजे पर पाबंदी लगा दी गयी है। मेले के पहले दिन पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर खाटूश्यामजी पहुंचे और पुलिस थाने मे ड्यूटी देने पहुंचे पुलिसकर्मियों से ब्रिफिंग के दौरान कहा कि यह सेवा का पुनित कार्य है इसलिए आने वाले श्याम भक्तो को सुगमता के साथ दर्शन की व्यवस्था करवाये ताकि खाटूधाम से सुखद अनुभव लेकर जायें।