तिजारा (अलवर)। तिजारा कृषि उपज मंडी में किसानों की सरसों खरीदने के लिए सरकार द्वारा आदेश होने के बावजूद भी मंडी प्रशासन द्वारा खरीद केंद्र नहीं खोले जाने के विरोध में किसानों ने उपखंड अधिकारी खेमाराम यादव को ज्ञापन सोपा गया है। तिजारा कृषि उपज मंडी में सरसों खरीद केंद्र नहीं खोले जाने से किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं प्राप्त हो रहा है । मंडी में व्यापारियों द्वारा किसानों की फसलों को मनमर्जी दामों पर खरीदा जा रहा है। ,इससे किसानों के साथ कुठाराघात हो रहा है। तथा किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य प्राप्त नहीं हो रहा है। जिससे किसानों में भारी आक्रोश है व समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद केंद्र खुलवाए जाने की मांग की गई है । ज्ञापन में किसानों से संबंधित कार्य को अविलंब निपटाने के लिए हल्का पटवारी व संबंधित विभाग के कर्मचारियों को आदेशित किया जाने के लिए भी कहा गया है। तथा सात दिवस में यदि किसानों की फसल के समर्थन मूल्य केंद्र नहीं खोला जाता है। तो कृषि उपज मंडी के गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया जावेगा। इस अवसर पर एडवोकेट पुरषोत्तम सैनी,विनयपाल यादव, किसान धर्मपाल गुर्जर, रामसिंह, पवन, किसोरी, हकमुदीन, रामफल आदि मौजूद थे।
समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद केंद्र खोले जाने के लिए सौंपा ज्ञापन.