सीआईएसएफ का 50वीं स्थापना दिवस समारोह








                       जवानों के बीच पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

                       देश की सुरक्षा में सीआईएसएफ की भूमिका सबसे अहम: मोदी

गाजियाबाद। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50 वें स्थापना दिवस पर रविवार को इंदिरापुरम स्थित 5वीं बटालियन में आयोजित समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सीआईएसएफ के सलामी गारद का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर दिए अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि सीआईएसएफ की भूमिका देश की सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है। उन्होंने दो टूक कहा कि जब दुश्मन देश सीधे युद्ध करने की स्थिति में न हो, तो वह देश के अंदर आतंकी वारदातों को बढ़ा देता है। लिहाजा, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाली सीआईएसएफ की भूमिका बेहद अहम हो जाती है।

 

गौरतलब है कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पीएम मोदी सीआईएसएफ के 5वें बटालियन कैम्प में आयोजित वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने दो अधिकारियों सुधीर कुमार व जितेंद्र सिंह नेगी, एक इंस्पेक्टर एस. मुत्थुस्वामी और एक जवान आर. सूर्यराजा को सम्मानित भी किया।

 

इसके बाद, पीएम भारतीय वायु सेना के हेलीकाप्टर से आयोजन स्थल पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने कैम्प के परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया, फिर सीआईएसएफ के सलामी गारद का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद सीआईएसएफ कर्मियों को भी संबोधित किया। अधिकारियों का कहना है कि रविवार को सीआईएसएफ अपना 50वां स्थापना दिवस मना रहा है, जो विशेष अवसर है। इसलिए प्रधानमंत्री इसमें शामिल हुए।

 

बता दें कि सीआईएसएफ की स्थापना 10 मार्च, 1969 को की गई थी। शुरुआत में इसमें 3,129 जवानों की संख्या थी। इसकी स्थापना संवेदनशील इकाइयों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया गया था। मौजूदा समय में सीआईएसएफ के जिम्मे दिल्ली मेट्रो और आईजीआई सहित देशभर के प्रमुख 59 एयरफोर्ट की सुरक्षा सहित प्रमुख सरकारी इमारतों, परमाणु संस्थान, ऐतिहासिक इमारतें, अंतरिक्ष केंद्र और वीवीआई सुरक्षा है। फिलवक्त, सीआईएसएफ में करीब 1.50 लाख जवान व अधिकारी हैं। उल्लेखनीय है कि कंधार प्लेन हाईजैक के बाद सीआईएसएफ को देश के सभी एयरपोर्ट की निगाहबानी और सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है, जो इसके महत्व का परिचायक है।