जवानों के बीच पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
देश की सुरक्षा में सीआईएसएफ की भूमिका सबसे अहम: मोदी
गाजियाबाद। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50 वें स्थापना दिवस पर रविवार को इंदिरापुरम स्थित 5वीं बटालियन में आयोजित समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सीआईएसएफ के सलामी गारद का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर दिए अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि सीआईएसएफ की भूमिका देश की सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है। उन्होंने दो टूक कहा कि जब दुश्मन देश सीधे युद्ध करने की स्थिति में न हो, तो वह देश के अंदर आतंकी वारदातों को बढ़ा देता है। लिहाजा, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाली सीआईएसएफ की भूमिका बेहद अहम हो जाती है।