सीएम की जनसभा के लिए जनपद प्रशासन ने लिया तैयारियों का जायजा







गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, लेकिन गाजियाबाद के वोटर त्रिकोणीय मुकाबले में बिखरते नजर आ रहे हैं। इसलिए उन्हें एकजूट करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गाजियाबाद आएंगे और अपनी व्यस्त दिनचर्या के बीच जीटी रोड स्थित घंटाघर रामलीला मैदान में प्रस्तावित एक चुनावी जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। 

 

मुख्यमंत्री की यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव की घोषणा होने से दो दिन पहले और विदेश राज्यमंत्री सुषमा स्वराज चुनाव की घोषणा होने के बाद यहां आ चुके हैं, लेकिन चुनावी फिंजा पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा है। बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती और दिग्गज नेता सतपाल जी महाराज भी आ चुके हैं, लेकिम अपनों के चक्रव्यूह में घिरे जनरल को चुनावी युद्ध जीतने के मद्देनजर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं कर पाए हैं। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिमांड भी है और विरोध भी। तभी तो वो गाजियाबाद आएंगे, लेकिन लोनी का उनका कार्यक्रम जनविरोध  की आशंका के चलते रद्द कर दिया गया है।

 

दरअसल, गाजियाबाद योगी आदित्यनाथ की प्रतीक्षा इसलिए कर रहा है, क्योंकि बीजेपी की तीन महत्वपूर्ण समर्थक जातियों वैश्य, ब्राह्मण और क्षत्रिय के बीच से ही कांग्रेस और सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ने भी अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं। बीजेपी के क्षत्रिय प्रत्याशी जनरल वी के सिंह के मुकाबले कांग्रेस ने ब्राह्मण प्रत्याशी डोली शर्मा और सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के वैश्य प्रत्याशी ने तकरीबन दो बार से यहां काबिज भाजपा के समक्ष कई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। गोलबंद अल्पसंख्यक और दलित मतों के अलावा पिछड़े और सवर्ण दगा नहीं दें, इसलिए सीएम योगी आदित्यनाथ  की जरूरत बीजेपी समर्थक महसूस कर रहे हैं।

 

स्थिति की नजाकत और सुरक्षा की जरूरत समझते हुए  जनपद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी सूक्ष्म तैयारियां का जायजा लिया। जिला प्रशासन ने भी मुख्यमंत्री की प्रस्तावित सभा के मददेनजर पूरे पुलिस महकमें व खुफिया टीम को चौकस रहने के आदेश दिए हैं। शनिवार को डीएम रितु माहेश्वरी, एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल और दूसरे अधिकारियों ने भी सभा स्थल का जायजा लिया। मौके पर अधीनस्थ अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। उधर, नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने भी सभा स्थल के इर्दगिर्द की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों की डयूटी लगायी है। जिला चिकित्सा पदाधिकारी की अपनी तैयारी का मुआयना कर चुके हैं।

 

इधर, बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारी और दूसरे कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री के मंच के आसपास की व्यवस्था का जायजा लेते हुए दिखाई पड़े। बता दें कि सीएम के द्वारा रविवार को गाजियाबाद के जीटी रोड स्थित घंटा घर राम लीला मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित किया जाएगा।