शीतलाष्टमी के अवसर पर आयोजित मेले में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

 


जयपुर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जगरूप सिंह यादव नें चाकसू एवं जमवारामगढ़ स्थित ग्राम नायला में शीतला माता के मेले में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग, जयपुर नगर निगम, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, उपखण्ड अधिकारी/विकास अधिकारी जमवारामगढ़, उपखण्ड अधिकारी/नगर पालिका चाकसू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी द्वितीय एवं उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये है। जारी निर्देशों के अनुसार इस अवसर पर जयपुर नगर निगम को सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 27 एवं 28 मार्च तक मंदिर परिसर में 'फायर ब्रिग्रेडÓ मय आवश्यक स्टाफ एवं संसाधनों के साथ तैनात कराए जाने तथा पुलिस उपायुक्त पूर्व मन्दिर स्थल एवं आसपास के क्षैत्र में भीड़ नियन्त्रण के लिए पुलिस की समुचित व्यवस्था मेले क्षैत्र एवं मंदिर में सी.सी.टी.वी. कैमरों की व्यवस्था करने के साथ कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं मेला मजिस्ट्रेट सवेदंनशील स्थानों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयपुर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु एवं निगरानी सभी सवेंदनशील स्थानो पर रखी जाये एवं सदिंग्ध वस्तुओं तथा व्यक्तियों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जारी निर्देशो के अनुसार उपखण्ड अधिकारी/विकास अधिकारी मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षैत्र में विशेष साफ सफाई व रोशनी व्यवस्था करने के साथ ही बेरिकेंटिग व्यवस्था करने व ध्वनि विस्तार, आवारा पशुओं को नियन्त्रण करने एवं मेले के दौरान अस्थायी दुकान लगाकर अतिक्रमण को हटाया जाना सुनिश्चित करने तथा जन स्वास्थय अभियांत्रिक विभाग मेला आयोजन के दौरान मंदिर परिसर के क्षैत्र में सुचारू पेयजल/पानी की आपूर्ति करने ताकि आमजन/दर्शनार्थियों/आगन्तुको को पीने के पानी की परेशानी न हो के निर्देश दिये।