श्याम बाबा यात्रा के श्रद्धालुओं को बांटी प्रसादी

जयपुर। मंगलवार को वार्ड नंबर 90 जयसिंह पुरा खोर में विशाल आठवीं श्याम बाबा यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को चाय बिस्कुट नाश्ता मिठाई बाटी गई। कार्यक्रम में राजू मीणा निक्की शर्मा युवा जागृति संगठन अध्यक्ष दौलत त्रिलोकानी  महिला अध्यक्ष अनीता मीणा कालूराम मीणा ओमकार योगी प्रकाश सैनी ताराचंद मनीष तिवारी लोकेश योगी बलराम योगी इंद्राज सैनी राजू जरवाल बलराम योगी राधे शरण शर्मा शशिकांत शर्मा कमलेश शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।