स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली








गाज़ियाबाद। जिला निर्वाचन कार्यालय और सिविल डिफेंस, टाउन हॉल की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार की सुबह दस बजे राकेश मार्ग और नेहरू नगर क्षेत्र में स्कूली बच्चों की एक रैली निकाली गई। जो गुलमोहर एनक्लेव के मेन गेट से शुरू होकर शनि मंदिर होते हुए राकेश मार्ग पर घूमी। 

 

इस रैली के सह संयोजक विजय चौहान ने बताया कि  रैली में कई स्कूलों के बच्चे और सिविल डिफेंस के सदस्य शामिल हुए। सभी ने मतदाताओं से 11 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने आगे बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से एक हेल्पलाइन भी शुरू की गई है जिसका नंबर 1950 है। अगर किसी पार्टी या प्रत्याशी की तरफ से धनराशि, उपहार या अन्य कोई लालच देकर अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए प्रयास किए जाते हैं तो हेल्पलाइन पर फोन कर सूचित किया जा सकता है। 

 

इस रैली में शामिल बच्चों के हाथों में जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां थीं। बच्चे और अन्य लोग 'लोकतंत्र हमसे, वोट डालो ढंग से' और 'बूढ़ा हो या जवान, सबसे पहले मतदान' जैसे नारे लगा रहे थे।