स्ट्रांग रूम स्थल और पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का डीएम रितु माहेश्वरी ने लिया जायजा

                          लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2019 









गाजियाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने अनाज मण्डी स्थल, गोविन्दपुरम में ईवीएम को सुरक्षित रखे जाने के मद्देनजर एवं कमला नेहरू नगर मैदान में पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। 

 

इस दौरान अनाज मण्डी परिसर के निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित  करते हुये कहा कि अनाज मण्डी परिषद स्थल को जल्द से जल्द खाली कराया जाये, ताकि ईवीएम सुरक्षित रखी जा सकें। साथ ही जिलाधिकारी ने एक्सईएन पीडब्लूडी को निर्देशित करते हुये कहा कि ईवीएम को सुरक्षित रखने हेतु बाक्स बनवाएं तथा अनाज मण्डी परिषद  स्थित दुकानों की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित  करायें। उन्होंने एक्सईएन विद्युत को अनाज मण्डी परिषद में विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने हेतु निर्देश दिये। कमला नेहरू नगर मैदान में लोक सभा सामान्य निर्वाचन को चलते सभी पर्याप्त व्यवस्थाएं आगामी 1 अप्रैल  तक पूर्ण रूप से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। 

 

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर, एसीएम, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, आरईएस के एक्सईएन और सहायक अभियन्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।