स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न मॉल्स में नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे आज से








गाजियाबाद। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने कहा कि जनपद में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी रितु माहेश्वरी के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कम मतदान रिकॉर्ड वाले विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन करवाया जा रहा है। उसी कड़ी में कल रविवार से गाजियाबाद के विभिन्न मल्टीप्लेयर और मॉल से इसकी शुरूआत की जाएगी। 

 

इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक ’एक पहल' ट्रेजर आर्ट ग्रुप, हैंडेड बाय ट्रेजर ऑफ ब्लैसेस फाउंडेशन रजि. दिल्ली, के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। जिसके द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें एवं मतदान अवश्य करने जाएं। लोगों  को ईवीएम मशीन के साथ जोड़ी गयी वी.वी.पैट मशीन की जानकारी भी दी जायेगी। 

 

बताया गया है कि इस दौरान जनता को जागरूक किया जायेगा कि वह मतदान अवश्य करें क्योंकि मतदान सिर्फ अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। इसकी शुरुआत ओपुलेन्ट मॉल से बारह बजे होगी। उसके बाद कल गौड मॉल, आरडीसी- राजागर व पेसिफिक मॉल आनन्द विहार बॉर्डर गाजियाबाद में किये जाएंगे।