खैरथल (अलवर)। सिंधी समाज के प्रणेता व भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचंड महोत्सव आगामी छ अप्रैल को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। कस्बे के झूलेलाल मन्दिर में मन्दिर महंत बाबा शीतल दास ,पूज्य सिंधी पंचायत के मुखी मनोहरलाल रोघा ,संरक्षक अर्जुन दास बाबानी व मेला कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा के सानिध्य में हुई समाज की बैठक कर पंचायत सदस्यों व झूलेलाल सेवा मण्डल के सदस्यों को जिम्मेदारी सोंपी गई। मेला कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने बताया कि महोत्सव को लेकर बैठक में चर्चा की गई । जिसके तहत तीन दिवसीय होने वाले आयोजनों में पांच अप्रैल को पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। अगले दिन 6 अप्रैल को प्रात: ध्वजारोहण, कन्याभोज, आमभंडारा, साय 4 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी रात्रि आठ बजे भंडारा, नो बजे पूज्य बहराणा साहिब, रात्रि दस बजे सिंधी सांस्क्रतिक कार्यक्रम होगा जो पूरी रात्रि चलेगा।
कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रात: 5 बजे पल्लव व आरती के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा।
समाज की बैठक में स्वामी ध्यानगिरी सेवा मण्डल के अध्यक्ष गोविंद रोघा ,दयाल दास प्रदनानी, पालिका के उपाध्यक्ष हरीश रोघा ,टीकम दास मुरजानि ,महेश आडतानी ,मास्टर गिरधारी लाल, वासदेव दासवानी ,रमेश चंद रामानी ,नवल लखानी ,विनोद बलेचा अर्जुन दास असरानी ,नामदेव रामानी ,मन्नू मंगवानी ,नारायण दास बालानी ,लक्ष्मण मदान ,घनश्याम पमनानी ,चतर दास ज्ञानानी ,धर्मदास तलरेजा ,विजय कोशलानी ,नारायण दास नर्वाणी समेत सभी प्रभुध जंन उपस्थित रहे।