तिजारा तहसीलदार विनीता स्वामी के कार्य से असंतुष्ट लोगों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 तिजारा ।  तिजारा तहसीलदार विनीता स्वामी के कार्य से असंतुष्ट होकर कस्बे के लोगों ने एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम  उपखंड अधिकारी खेमाराम  यादव सौंपा है। ज्ञापन में बताया है कि शैलेंद्र कुमार अध्यक्ष अभिभाषक संघ तिजारा के नेतृत्व में  आम जनता जनप्रतिनिधि सरपंच एवं वकीलों ने तहसीलदार  द्वारा प्रत्येक कार्यक्षेत्र में कार्य न करने से असंतुष्ट होकर प्रथम रूप से धरना प्रदर्शन किया गया । तत्पश्चात ज्ञापन सौंपा गया। तहसीलदार तिजारा के पास सब रजिस्टार का भी चार्ज है। जो रजिस्ट्रियों को बिना किसी कारण के लौटा देती है। जिससे राज्य सरकार को राजस्व में अत्यधिक हानि पहुंच रही है । सुरक्षा जन्म मृत्यु एवं प्रार्थना पत्र आय संबंधित प्रार्थना पत्र को भी मार्क नहीं करती । जिससे आमजन पूर्ण रूप से असंतुष्ट है। रोजाना तिजारा क्षेत्र के करीब दो सौ से तीन सौ  आमजन दस्तावेजों को मार्क कराने के लिए तहसीलदार के समक्ष पेश होते हैं ।   किंतु तहसीलदार साहब अकारण बिना किसी टिप्पणी के दस्तावेजों को लौटा देती है । नई नई खामियां बताती है। जो विधि के विरुद्ध है कार्यालय को छोड़कर अन्य कामों में व्यस्त रहती है ।आमजन की समस्याओं को नही सुनती है।  सब रजिस्टार का चार्ज होते हुए रजिस्ट्रीयो को नही किया जा रहा है। तिजारा क्षेत्र के आमजन व वीरामपुर ग्राम पंचायत के सरपंच अशोक सरपंच फुलआवास ग्राम पंचायत के सरपंच सोनू जी सरपंच नरेंद्र कई ग्राम पंचायतों के सरपंच मौजूद थे । साथ ही अधिवक्ता गण प्रदीप यादव विनय पाल यादव अरविंद यादव दीपक यादव कुलदीप आहूजा उमाशंकर शर्मा इस्लामुद्दीन अनेक अधिवक्ता गण मौजूद थे।