विभिन्न बूथों पर सुरक्षा, विद्युत, पेयजल, रैंप, शौचालय, बूथ नम्बरिंग आदि का डीएम ने लिया जायजा







गाजियाबाद। शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने साहिबाबाद (55) विधान सभा अंतर्गत अर्थला स्थित कैलाशवती इन्टर कालेज में बनाए गये मतदान केंद्रों और मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों पर मूलभूत सुविधाओं, जैसे- विद्युत, पेयजल, रैम्प, शौचालय, बूथ नम्बरिंग इत्यादि को परखा। साथ ही, वहां पर उपस्थित सभी बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि कल रविवार तक नये मतदाताओं व अन्य के मतदाता पहचान पत्र डोर टू डोर जाकर वितरित किये जाएं। 

 

इसके बाद, उन्होंने सम्बन्धित थानाध्यक्ष से जानकारी ली कि विगत निर्वाचन में यहां कोई अप्रिय घटना तो घटित नहीं हुई। उन्होंने अवगत कराया कि यहां मिश्रित आबादी है। इसलिए गत निर्वाचन में छिटपुट घटना हुई है। फिर,

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कॉलेज के कक्षों का निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि कक्षों में अतिरिक्त फर्नीचर इत्यादि न रखा जाये। साथ ही, कमरों में उचित प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिए। 

 

ततपश्चात, एमएमजी पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने कॉलेज की प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्र पर चल रहा निर्माण कार्य 5 अप्रैल तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा दिया जाये और शेष निर्माण सामग्री वहां से तुरन्त हटा 

दी जाये। वहां पर स्थित 10 मतदेय स्थलों का गहन निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने युवा मतदाताओं को  मतदाता पहचान पत्र वितरित किये। 

 

इसके उपरान्त, जिलाधिकारी ने प्रताप विहार स्थित 56 विधान सभा सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में स्थापित 0

3 मतदेय स्थल व डीएवी पब्लिक स्कूल में स्थापित 

10 बूथों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र अग्रवाल, तहसीलदार सदर व थाना अध्यक्ष, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।