अलवर। अलवर के मुंडावर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में अपने दादा के साथ आई 6 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार तिजारा थाना क्षेत्र के एक गांव से अपने दादा के साथ 6 वर्षीय नाबालिगा मुंडावर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने आई थी। शादी समारोह के दौरान शनिवार को देर शाम अज्ञात लोग बच्ची को बहला-फुसलाकर वहाँ से ले गए एवं उसके साथ दरिंदगी कर पड़ोस के गांव के रेलवे फाटक के पास छोड़ गए। शनिवार पूरी रात बच्ची के परिजन उसे ढूंढते रहे, रविवार सुबह रेलवे लाइन के गैंगमैन और ट्रैकमैन ने बच्ची को फाटक के पास संदिग्ध हालात में देखा तो तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने बच्ची के बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुचकर बच्ची को पुलिस चौकी ले आई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार एवं सीओ किशनगढ़बास चांदमल मुंडावर थाना अधिकारी निरंजनपाल सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की पूरी जानकारी ली। जिला पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच की एवं बच्ची को मेडिकल के लिए अलवर सामान्य चिकित्सालय लाया गया।
गौरतलब है कि बच्ची विमंदित है एवं कम बोलती है। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता का स्वर्गवास हो चुका है वह अपने दादा के साथ ही रहती है। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।