दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर कांग्रेस की तरफ से लगाए गए आरोपों को बीजेपी ने सिरे से नकार दिया है। बीजेपी ने कहा है कि जिस डायरी के पन्नों के आधार पर आज कांग्रेस ने आरोप लगाए है, उसकी प्रामाणिकता को खुद डी. शिवकुमार आयकर विभाग के छापे के दौरान नकार चुके हैं। बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस के आरोप ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया के जैसे हैं. कांग्रेस ने येदियुरप्पा की एक कथित डायरी का हवाला देते हुए उनपर बीजेपी के बड़े नेताओं को 1800 करोड़ रुपए देने के आरोप लगाए थे. बीजेपी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस का सुबह से इंतजार करते- करते जब दोपहर में चीजें सामने आई तो पता लगा कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया, लेकिन यहां तो चुहिया भी नहीं निकली.'' उन्होंने कहा, 'एक मैग्जीन में कोई रिपोर्ट छपती है या छपवाई जाती है और उस पर आरोप शुरू हो जाता है.'' रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, ''जहां कांग्रेस के कई बड़े नेता जमानत पर रिहा हैं और कई अदालती कार्यवाई झेल रहे हैं, उस कांग्रेस ने अब झूठ का जाल बनाया है।उन्होंने कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए सैम पित्रोदा के बयान के पीछे राहुल गाँधी की सहमति बतायी और इसे देशहित के खिलाफ बताया।