# जिलाधिकारी ने दिव्यांगजन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
# दिव्यांग क्रिकेटर ओमवीर सिंह ने किया रैली का नेतृत्व
# कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर आरडीसी में समाप्त हुई दिव्यांगजन रैली
अप्रैल को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली का आरम्भ कलेक्ट्रेट से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
रैली आरम्भ करने से पूर्व जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने दिव्यांगजनों को सम्बोधित करते हुये उनसे अपील की कि आपलोग मतदान में बढ़-चढ़कर सहभागिता करें और अन्य मतदाताओं को भी जागरूक करते हुए 11 अप्रैल को मतदान करें। इस मौके पर दिव्यांग क्रिकेटर ओमवीर सिंह एवं मशहूर दिव्यांग गायक जुनैद ने रैली का नेतृत्व किया। रैली में बड़ी संख्या में दिव्यांग एवं छात्र/
छात्राएं सम्मिलित हुए। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से आरम्भ होकर एनआईएमटी, डीएम आवास होते हुए आरडीसी में समाप्त हुयी।
रैली का आयोजन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा किया गया। स्वीप टीम के प्रभारी परियोजना निदेशक व स्वीप टीम की संयोजक व गैर सरकारी संगठन भागीरथ सेवा संस्थान, अद्धैत फाउण्डेशन एवं श्री साई एजूकेशनल एण्ड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रैली आयोजन में सहयोग किया गया।