नई दिल्ली।दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक करने व ईवीम -वीवीपैट मशीनों से मॉक पोल (असली मशीनों से नकली मतदान) कराने के लिए शनिवार को हौज़ खास में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने किया। उनके साथ दक्षिणी जिला की निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव, पूर्वी जिला के निर्वाचन अधिकारी के.महेश, दिव्यांग आइकन डॉ सतिंदर सिंह, बधिर संघ के महासचिव एएस नारायणन आदि उपस्थित थे।
वहीं, मतदान करने वाले बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं को लाइन में लगे बिना मतदान करने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा जो प्राथमिकता के आधार पर इनकी सहायता करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन दक्षिणी जिला निर्वाचन कार्यालय और क्षमता विकास व समावेशन कार्य (ए.ए.डी.आई.) के सहयोग से किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान सुगम पोलिंग बूथ के एक मॉडल का प्रदर्शन भी किया गया जिसमें मॉक पोल स्टेशन बनाए गए थे। यहां मतदाताओं ने ईवीएम- वीवीपैट मशीनों से मतदान करने का अनुभव लिया। वहीं, मतदाता पंजीकरण डेस्क पर मतदाताओं केे नाम मतदाता सूची में जांचने की सुविधा भी मौजूद थी।
