दंगल गर्ल नीलम लाठर ने हेमा मालिनी के चुनाव प्रचार की बागडोर संभाली





मथुरा : भाजपा की मथुरा सांसद व वर्तमान भाजपा फ़िल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के समर्थन जाट बाहुल्य क्षेत्र में उनका समर्थन विशेष कर जाटों के बीच बढ़ाने के लिए दंगल मूवी से फ़िल्म जगत में अपना नाम रोशन करने वाली महिला पहलवान नीलम लाठर ने कमान संभाल ली है |

नीलम पिछले दो दिनों से हेमा मालिनी जी के साथ हैँ और गाँव गाँव गली गली उनके साथ घूम कर युवाओं को और बुज़ुर्गो को अपील कर रही हैँ की फिर एक बार मोदी सरकार | साथ ही नीलम युवाओं और बुज़ुर्गो को वोट की अहमियत बता रही है वह कहती है की हमारे देश मे लोकतंत्र सरकार की एक प्रणाली है जो नागरिकों को वोट देने और अपनी पसंद की सरकार का चुनाव करने की अनुमति देती है। हम सभी को मतदान करने का हक बराबरी से दिया गया है और सभी लोगों को अपने इस हक का पूरी तरह से उपयोग करना चाहिये ताकि राजनेता जनता की पसंद का चुना जाए।

 

आगे नीलम अपनी अपील में कहती हैँ की आपका एक वोट सीधा सीधा मोदी जी को जाएगा आप के द्वारा हेमा जी को जितना मतलब सीधा मोदी जी को जिताना है |

इस बार का चुनाव आतंकवाद के खिलाफ अंतिम लड़ाई में आपका आशीर्वाद होगा मोदी जी को | देश की सीमाओं को मज़बूत करने के लिए देश के ग़रीब और किसान के लिए मोदी ही है ज़रूरी |

जाने नीलम लाठर के बारे में

नीलम साल 2006 से दिल्ली के पद्मश्री मास्टर चंदगीराम अखाड़े में ट्रेनिंग लेना शुरू किया था । तब उनकी उम्र महज 12 साल थी । सब जूनियर नेशनल कॉम्पिटीशन में ब्रोंज मेडल जीतने के बाद चर्चा में आईं सोनीपत की नीलम लाठर की हमेशा से ख्वाहिश थी कि वह आमिर खान से मिले । और यह मौका भी उन्हें बहुत जल्द मिल गया आमिर के साथ उनकी फिल्म दंगल में काम करने का मौका ही मिल गया। वो भी एक रेसलर के तौर पर । उसके बाद सुल्तान मूवी मे भी उन्होने महिला पहलवान का किरदार अदा किया फिर नीलम का जेसे बॉलीवुड से रिश्ता ही जुड़ गया हो जेसे अब वे प्रसिद्ध अभिनेत्री और नृत्यांगना हेमा मालिनी के लिए चुनाव प्रचार कर रही है |