दस दर्जन बड़े बकायेदारों से वसूली तेज करेगा जीडीए






गाजियाबाद। एक तरफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अपनी आर्थिक स्थिति ठीक करने में जुटा हुआ है, तो दूसरी ओर कुछ ऐसे महारथी हैं जो उसका लाखों रुपये डकारे बैठे हैं और समय पर उसका भुगतान जीडीए को नहीं करना चाहते हैं। जीडीए के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, प्राधिकरण ने अपने दस दर्जन बड़े बकायेदारों के खिलाफ एक्शन लेने का निर्णय किया है। 
 

खबर है कि प्राधिकरण अब उन सभी छोटे और बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसने की सूची तैयार कर चुका हैजिनसे लाखों रुपये की बकाया रकम वसूली जानी है। इस सूची में लगभग 120 लोगों के नाम शामिल हैं, जिसे जीडीए उपाध्यक्षा कंचन वर्मा के संज्ञान में लाया जा चुका है। यही वजह है कि जीडीए वीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को ऐसे बड़े व छोटे बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बताया गया है कि श्रीमती वर्मा ने सभी जोंनों के प्रवर्तन प्रभारियों को अपने-अपने जोन में वसूली कर तत्सम्बन्धी रिपोर्ट जीडीए वीसी को सौंपने के लिए कहा है।

 

बता दें कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण फिलवक्त अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने पर जुड़ा हुआ है, ताकि प्राधिकरण द्वारा संचालित किसी भी बड़े या छोटे प्रोजेक्ट को पैसे की किल्लत के कारण रोका नहीं जा सके। इस बाबत अधिकारियों ने संकेत दिया कि प्राधिकरण के 50 से अधिक ऐसे बड़े बकायेदार हैं जिनपर 20 लाख रुपए से ज्यादा का बकाया है। इसके अलावा, दर्जनों ऐसे छोटे बकायेदार हैं जिन पर 20 लाख रुपए से कम की रकम बकाया है। इसलिए जीडीए प्रशासन इन सभी पर सख्ती किए जाने का मन बना चुका है और कार्रवाई जल्द ही हर किसी को नजर आएगी।