# शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान करवाने का प्रशासनिक दावा हुआ सफल
# कहीं ईवीएम खराब तो कहीं वोटर लिस्ट से नाम गायब होने की भी मिली शिकायतें
# कड़ी धूप में इधर उधर भटकते रहे वोटर लिस्ट में नाम विहीन मतदाता, नहीं काम आई कोई मिन्नत और आरजू
# वोटर लिस्ट में नाम या पते की भी खूब गड़बड़ी मिली
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां के पांच विधानसभा क्षेत्रों यथा- गाज़ियाबाद में 55 प्रतिशत, लोनी में 60 प्रतिशत, साहिबाबाद में 58 प्रतिशत, मुरादनगर में 58 प्रतिशत (सभी गाजियाबाद जनपद) और धौलाना में 62 प्रतिशत (हापुड़ जनपद) मतदान होने की खबर है। कहीं कहीं पर 6 बजे की मतदान की अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी लोग लम्बी लाइनों में खड़े दिखे और मतदान किये।
उधर, गुरुवार सुबह शुरू हुई मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए गाज़ियाबाद प्रशासन ने जनपद की सभी सीमाएं सील कर दी थीं। लगभग सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की 12 कंपनी तैनात की गई थी।
बता दें कि गाज़ियाबाद में लगभग 57 प्रतिशत वोटिंग हुई। गाज़ियाबाद सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा ने सूर्य नगर के पोलिंग सेंटर पर अपना मतदान किया। अन्य नेताओं ने भी अपने अपने बूथों पर अपना अपना मतदान किया। हालांकि, कड़ी धूप ने मतदाताओं को काफी परेशान कर दिया, लेकिन समझदार मतदाता छाता लगाकर अपने अपने एनएमबीआर के लिए लाइन मे लगे रहे और अपनी बारी आने पर वोट डाले।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विजय नगर के दारा सिंह स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर भी बड़ी संख्या में लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले, जिससे लोग नाराज रहे। इस दौरान वोट डालने आए विकलांग मतदाताओं को व्हीलचेयर भी कभी कभी नहीं मिली, जिससे वे लौट गए। कई जगहों पर ईवीएम खराब हो गए, जिसे ठीक करके चलाया गया। वहीं, शांतिनगर रामेश्वर मैरिज हॉल के सामने सरकारी स्कूल में करीब डेढ़ घण्टे तक ईवीएम मशीन खराब रहा, जिससे लोग परेशान हो गए, क्योंकि अपने अपने केंडिडेट के लिए लोग वोटिंग नहीं कर पा रहे थे। मशीन खराब होने से लोगों का गुस्सा आसमान पर पहुंच गया था। जिसे प्रशासनिक सूझबूझ से नियंत्रित किया गया।
गौरतलब है कि जनपद में मतदान के लिए कुल 693 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें कुल 3041 पोलिंग बूथ पर लगभग शांतिपूर्वक वोट डाले गए। यह बात दीगर है कि सियासी आरोप-प्रत्यारोप लगाने में भी नेता और उनके कार्यकर्ता एक दूसरे से पीछे नहीं रहे।