हास्य में अवध का उभरता सितारा रमेश दुबे





रमेश दुबे आज अवध क्षेत्र में कॉमिडी में जो नाम कमा चूके है , यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।  करनैल गंज जनपद गोंडा के रहने  वाले रमेश दुबे ने  वर्ष 2010 से 2017 तक सैकडों स्टेज शो किये। जुलाई 2018 से स्वयं की  कॉमेडी वीडियो बना रहे है जिसे दर्शको द्वारा खूब  पसंद किया जा रहा है । इनकी अधिकतर वीडियो बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ, सर्व शिक्षा अभियान, समाज मे समरसता , मतदान , स्वच्छता जैसे विषयों पर बनी हुई है जिसके माध्यम से समाज को जागरूक करने के लिए प्रयासरत है।  रमेश दुबे के अनुसार उनके सभी वीडियो उन्नति फिल्म्स हाउस के बैनर तले बने है जो कि उनकी पुत्री उन्नति के नाम से चैनल है जिसके 110000 सब्सक्राइबर हैं ।  32 वर्षीय रमेश दुबे जनपद गोंडा गाँव  परसा महेशी निवासी है। अपनी  बड़ी बेटी  उन्नति के नाम से यूट्यूब चैनल चैनल चला रहे हैं। जिसमें अवधी कॉमेडी वीडियो बनाते है । उनका सपना है अवधी भाषा को अधिक से अधिक बढ़ावा मिले इसलिए हास्य वीडियो के माध्यम से अपनी भावनाओं को जनता तक पहुंचा रहे है। उनके पिता लखनऊ में आचार्य हैं  जबकि माता  घर पर रहती हैं। माता पिता के साथ साथ पत्नी किरण  का भी पूरा सहयोग मिलता है । इंटर पास श्री दुबे का कहना है उन्होंने  अभिनय की कोई क्लास नहीं ली मैं इसे ईश्वर का उपहार मानता हूं,  स्टेज शो के दौरान मुझे बड़ा संघर्ष करना पड़ा बीच में लखनऊ के यायावर रंगमंडल से मैंने कई नुक्कड़ नाटक किए भारतेंदु नाट्य अकेडमी लखनऊ लखनऊ से ड्रामा फिल्म प्रोडक्शन का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया।