जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटों के साथ की निर्वाचन कार्यों की समीक्षा









गाजियाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी रितु माहेश्वरी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष रूप में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन कार्यों की बरीकीपूर्वक समीक्षा की। सोमवार को हुई समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान की सुचिता बनाये रखने के साथ-साथ शान्तिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए सौंपी गयी जिम्मेदारियों को टीम भावना से कार्य करते हुये अपने दायित्वों का निर्भहन करें। जिससे निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो और मतदान सकुशल सम्पन्न हो सकें। 

जिलाधिकारी ने सभी लोगों को दो टूक चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर बरती गयी शिथिलता व लापरवाही क्षमा नहीं की जायेगी। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि अपनी स्वयं की टीम के साथ-साथ  आवश्यकता के अनुरूप जिस टीम की जरूरत हो, उसे सूचित करते हुये कार्य क्षेत्र में साथ ले लें और निरीक्षण का जो भी कार्य किया जाना हो, उसे नियमानुसार पूर्ण करें और जो भी दोषी पाया जाये उसके विरूद्व साक्ष्य सहित कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। इन कार्यों के साथ-साथ जन सामान्य को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आगामी 11 अप्रैल को सम्पन्न होने वाले मतदान दिवस के लिए अवश्य कहें। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य में कोई अनियमितता की शिकायत प्राप्त होगी तो उसके गम्भीर परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि यह भी संज्ञान में लें कि विगत चुनाव के दौरान किसी राजनैतिक पार्टी के द्वारा लोगों के मताधिकार को किसी भी प्रकार से प्रभावित किया गया है तो कारण जानकार उच्चाधिकारियों को अवगत करायें। जिससे मतदान निष्पक्षता के साथ सम्पन्न हो सकें। उन्होंने नोडल अधिकारियों व टीम के प्रभारी अधिकारियों के निर्वाचन कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। फिर, कहा कि प्रशासनिक स्तर पर अधिक से अधिक सर्तकता बरती जाये और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन  होना चाहिये। 

बैठक में  मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर, समस्त एसडीएम व तहसीलदार उपस्थित रहे।