नई दिल्ली।राजधानी में लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में तीन नई शिकायतें दर्ज की गईं हैं।यह जानकारी दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बृहस्पतिवार को दी।
सीईओ के मुताबिक राजधानी के सार्वजनिक स्थानों से अबतक 265367 होर्डिंग, पोस्टर और बैनर हटाए जा चुके हैं। बिना लाइसेंस वाले 325 हथियार और 2367 कारतूस / विस्फोटक / बम जब्त किए गए हैं । जबकि 1 करोड़,21 लाख,92 हजार,200 रुपये की अवैध राशि नकदी के रूप में जब्त की गई है। आबकारी अधिनियम के तहत 624 एफआईआर दर्ज की गई और इसी अधिनियम के तहत 617 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। सीआरपीसी / डीपी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 46185 व्यक्तियों को बुक किया गया है । वहीं, एमसीएमसी की ओर से 19 नए चुनावी विज्ञापनों को मंजूरी दी गई है। गौरतलब है कि अबतक भाजपा, कांग्रेस और आप पार्टी के कुल 93 विज्ञापनों को मंजूरी दी जा चुकी है।