जयपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी और जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा कि मताधिकार का प्रयोग कर जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा करें तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व में हिस्सा लेकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। यादव जवाहर सर्किल के पत्रिका गेट पर आयोजित मत संकल्प संध्या को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि लंबे स्वतंत्रता संघर्ष के बाद मतदान का अधिकार मिला है इसलिए चुनाव के दिन इसका उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने जीवनसाथी और अन्य परिवार जनों को भी मत देने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आपके सपनों का भारत आपके मतदान पर ही निर्भर करता है। उन्होंने ईवीएम प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने युवा पीढ़ी से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढकर हिस्सा लेने का आव्हान किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने बैंड वादन कर मतदान जागरूकता के लिए संदेश दिया। इसके साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर नुक्क? नाटक, कला जत्था कार्यक्रमों के माध्यम से भी मनमोहक प्रस्तुतियां लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इससे पूर्व वीवीपैट ईवीएम मशीन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
मताधिकार का प्रयोग कर जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा करें: जगरूप सिंह यादव