मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में स्वीप कार्यक्रम आयोजित






गाजियाबाद। स्वीप कार्यक्रम के परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित ने कहा कि छात्र ही देश के कर्णधार हैं। जब वे शत प्रतिशत मतदान करेंगे तो हम लोग सफलता की सीढ़ियां चढ़तेे जाएंंगे। श्री दीक्षित शनिवार को वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता मुहिम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन जितेंद्र कुमार शर्मा ने छात्रों को मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर चेतन आनंद, आनंद अग्रवाल आदि भी उपस्थित रहे।



 

इस मौके पर स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा छात्रों की मतदान से संबंधित सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। साथ ही, पूरे जोश के साथ 11 अप्रैल के दिन मतदान करने के लिए नागरिकों को जागृत करने हेतु एक विशाल रैली निकाली गई। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ अशोक कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है कि वह जनता के बीच जाकर उन्हें मतदान करने के लिए जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। 

कार्यक्रम में छात्रों द्वारा विभिन्न तरह के कार्यकलाप प्रस्तुत किए गए।  

 

इस मौके पर परियोजना निदेशक श्री दीक्षित ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस देश के कर्णधार हैं। इसलिए आपका शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प ही हमारी सफलता की सीढ़ी है। कार्यक्रम में वृहद स्तर पर सिग्नेचर कैंपेन के माध्यम से लोगों ने 11 अप्रैल को मतदान करने का प्रण लिया। कार्यक्रम के अन्त में एडीएम प्रशासन जितेंद्र कुमार शर्मा ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई। 

 

स्वीप टीम से पूनम शर्मा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद विनीता त्यागी, डॉ रश्मि दुबे, रेनू चौधरी, अर्चना शर्मा, अमित चौधरी, अंशुमान भारद्वाज भी उपस्थित रहे।