गाजियाबाद। थाना लिंक रोड पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधी के पास से अवैध हथियार, कारतूस और लूटी गई चेन व मंगलसूत्र भी बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त ने 500 से अधिक महिलाओं की चेन पिछले चार वर्षों में छीनी है, क्योंकि वह लाखों रुपये के कर्ज में लदा हुआ है और चेन झपटमारी से प्राप्त रकम से वह अपनी देनदारी चुकाता था। लेकिन शनिवार को वह पुलिस के जाल में फंस गया और भागने के चक्कर में पुलिस पर गोलीबारी करने लगा। किन्तु पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल होकर गिर पड़ा, जिसके बाद चौकस पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।
इसी बीच इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान भी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गई और इसकी घेराबंदी की गई। लेकिन अपने आप को घिरा देखते हुए अपराधी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी। फिर वह पुलिस की पकड़ में आया। उसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस ने उसके कब्जे से इसी इलाके से हाल में लूटी गई एक चैन और एक मंगल सूत्र के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश से जब पूछताछ की गई तो उसने कहा कि उसके ऊपर करीब 10 लाख रुपये का कर्ज है, जिसे चुकता करने के लिए उसने चैन स्नैचिंग करनी शुरू कर दी और गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर चैन स्नैचिंग किया करता और आसानी से दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर जाता था। बदमाश ने स्वीकार किया है कि वह महिलाओं को अपना सॉफ्ट निशाना बनाया करता और हथियारों के बल पर उन्हें आतंकित करके लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था।
पूछताछ के दौरान बदमाश ने बताया है कि वह करीब पिछले 4 साल से गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया करता था। इसलिए अभी तक करीब 500 से ज्यादा चैन इसके के द्वारा लूटी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पुलिस इसका अन्य अपराधिक इतिहास खंगालने में भी जुटी हुई है।