#मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिल्ली के कोने कोने में चलेगा आउटडोर विज्ञापन
नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकतम मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए दिल्ली में वृहद प्रचार अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए दिल्ली के कोने-कोने में आउटडोर विज्ञापन लगाने के साथ सार्वजनिक वाहनों पर स्टिकर लगाए जाएंगे और सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जाएगा। इन विज्ञापनों के जरिए दिल्लीवासियों से अपील की जाएगी कि वे 12 मई को मतदान करने के बाद ही दिल्ली से बाहर छुट्टियां बिताने की योजना बनाएं अथवा 11 मई तक लौट आएं ताकि लोकतंत्र के महापर्व में भाग ले सकें।
इन आउटडोर विज्ञापनों के लिए 4708 जगहों की पहचान की गई है, जिनमें 3000 ऑटो रिक्शा के पीछे और बाकी विज्ञापन विभिन्न बस स्टैंडों, मेट्रो स्टेशनों, शॉपिंग मॉल व सार्वजनिक शौचालयों पर लगाए जाएंगे। वहीं, युवाओं से संपर्क साधने के लिए फेसबुक, युट्यूब, ट्विटर व इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाएगा और मतदान के प्रति जागरुक करने से संबंधित विज्ञापन भी पोस्ट किए जाएंगे।
इसके साथ ही तमाम निजी व सरकारी बसों में नागरिकों से मतदान करने की अपील वाले स्टिकर लगाए जाएंगे। ये स्टिकर बस की प्रत्येक सीट के पीछे लगाए जाएंगे ताकि बस में बैठे यात्रियों की नजर सीधे विज्ञापन पर पहुंच सके। यह प्रचार अभियान दो चरणों में चलाया जाएगा। पहला चरण एक अप्रैल से बारह अप्रैल तक और दूसरा चरण 25 अप्रैल से 12 मई तक चलेगा।