उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा दिल्ली को तम्बाकू मुक्त बनाने और मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए आज टाउन हॉल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला निगम शिक्षकों, जन स्वास्थ्य निरीक्षकों, मलेरिया निरीक्षकों, फील्ड कर्मचारियों और डीबीसी समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए आयोजित की गई। इस दौरान, अतिरिक्त आयुक्त (स्वास्थ्य), श्री जयराज नायक, अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक (दिल्ली सरकार), डॉ. एसके अरोड़ा और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यशाला के दारौन डॉ. एस.के. अरोड़ा ने तम्बाक सेवन, ई- सिगरेट, हुक्का और पान मसाला के सेवन के दुष्प्रभावों को विस्तार से समझायाडॉ. अरोड़ा ने सिगरेट एंव अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 के कानूनी प्रावधानों पर भी चर्चा की। कार्यशाला में मच्छरों की उत्पत्ति व इसकी रोकथाम के विभिन्न उपायों और संबंधित विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई ताकि शहर को मच्छर जनित बीमारियों से मक्त बनाया जा सकेसाथ ही, मलेरिया की रोकथाम और नियंत्रण के लिए और प्रभावी कदम उठाने को लेकर भी बातचीत गई।
शहर को तम्बाकू मुक्त बनाने और मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर कार्यशाला का आयोजन