गाजियाबाद। टीएचए में इंदिरापुरम पुलिस ने 3 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को दबोच कर गाजियाबाद पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं। खबर है कि उड़ीसा से मादक पदार्थ लाकर एनसीआर क्षेत्र में तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को इंदिरापुरम पुलिस ने 30 किलो 100 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है, जो एक बड़ी कामयाबी समझी जा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म के मादक पदार्थ तस्कर हैं जो उड़ीसा में टीमा नाम के व्यक्ति से माल लेकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के चिन्हित व्यक्तियों के पास पहुंचाते थे। इसी दौरान दिल्ली निवासी अभिषेक व उसके अन्य साथियों ने उड़ीसा निवासी टीमा द्वारा भेजे गये व्यक्तियों से जब डाबर के सामने मादक पदार्थ की एक खेप प्राप्त करने पहुंचे तो पुलिस भी मौके पर आ धमकी।
बताया गया है कि जब अमन नायक व जयकुमार उर्फ जय उड़ीसा से गांजा लेकर डाबर के सामने पहुंचे, तो अभिषेक व उसके साथी गांजे की खेप को लेने डाबर के सामने पहुंचे। इस बीच वहां आई इंदिरापुरम पुलिस को देखकर अभियुक्तगण दौड़ने लगे। जिससे पुलिस को शक हुआ। फिर पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही की गई जिससे अभियुक्त गण दबोच लिये गए। हालांकि इनका एक साथी मौके से अपना बैग (माल सहित) फेंककर भाग निकला। उसके बाद पुलिस इन्हें थाने लाकर अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास व गैंग के अन्य साथियों के सम्बंध में जानकारी खंगाल रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक पुत्र राजवीर सिंह निवासी डी-44 गली न-6 गाजीपुर डेरी फार्म, दिल्ली; अमन नायक पुत्र केनडी नायक निवासी ग्राम अलीगण्डा थाना अडवा जिला गजापत्ती उड़ीसा; और जयकुमार उर्फ जय पुत्र जग्गनाथ लीमा निवासी ग्राम डमसोरा थाना गुनपुर जिला गंजाम उड़ीसा के रहने वाले हैं। इन्हें
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह, उनि अंजनी कुमार, चौकी प्रभारी वैशाली उनि धीरेंद्र उपाध्याय, चौकी प्रभारी यूपी गेट, उनि इजहार अली, चैौकी प्रभारी रामप्रस्था और का विवेक भारद्वाज भी शामिल रहे।