नई दिल्ली।' कोई मतदाता न छूटे ' अभियान के तहत चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में स्पेशल ड्राइव शुरु की गई है जिसके तहत थर्ड जेंडर वोटर (किन्नर मतदाताओं) को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा ताकि लोकतंत्र के महापर्व में समाज के वंचित समुदाय की भागीदारी बढ़ाई जा सके। इस अभियान की शुरुआत दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ रणबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को कश्मीरी गेट स्थित कार्यालय में आयोजित एक समारोह से की।इस अवसर पर , हर रंग लोकतंत्र का रंग, हर व्यक्ति लोकतंत्र के संग, शीर्षक वाला पोस्टर भी जारी किया गया।
सीईओ ने थर्ड जेंडर के लिए स्पेशल ड्राइव चलाने के लिए चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र की निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त तन्वी गर्ग की सराहना करते हुए कहा कि समाज के वंचित लोगों को चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बनाने की पहल दिल्ली के सभी जिलों में पहुंचनी चाहिए। वहीं, तन्वी गर्ग ने कहा कि 12 मई को मतदान करने के लिए थर्ड जेंडर समुदाय को उनके घर से मतदान केंद्र तक आने जाने की निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि थर्ड जेंडर मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए घर घर जाकर सर्वे किया जाएगा जिसमें दो स्थानीय एनजीओ की सहायता ली जाएगी। फ़िलहाल इलाके में 72 किन्नर मतदाता पंजीकृत हैं। इस अवसर पर स्पेशल सीईओ राजेश कुमार और सतनाम सिंह के साथ एसडीएम राजीव कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।