# पीड़ित को अस्पताल में कराया गया भर्ती
# जांच में जुटी पुलिस को लग रहा है मामला संदिग्ध
बता दें कि साहिबाबाद स्थित अर्थला हिंडन विहार निवासी सलमान किसी काम से गौतमबुद्धनगर जनपद के नोएडा शहर को गया था। जहां से वह दोपहर दो बजे अपनी बाइक से वापस लौट रहा था। लेकिन जैसे ही वह विजयनगर स्थित डीपीएस स्कूल के निकट पहुंचा, सलमान को किसी ने गोली मार दी। फिर उसने अपने भाई को फोन किया जो ओलेक्स गाड़ी बुक करके जख्मी सलमान को जिला अस्पताल ले आया तथा भर्ती करा दिया।
इस सम्बन्ध में एसएसआई संजीव कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची औऱ घायल व्यक्ति से बात की। हालांकि, वह पुलिस के सवालों का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। हैरत की बात तो यह है कि घटनास्थल के पास किसी को भी कुछ पता नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि चोट देखने से प्रतीत होता है कि किसी ने अंटी में तमंचा लगा रखा हो जो अचानक चल गया हो। क्योंकि जहां गोली लगी है, वहां पर चलती बाइक से किसी भी सूरत में गोली नहीं लग सकती है। इसलिए, पुलिस मामले की जांच गहनता पूर्वक कर रही है।