गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने आह्वान किया कि वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान में अव्वल आने वाले लोग मतदान प्रतिशत में कतई नहीं पिछड़ें।जनपद के सभी लोग 11 अप्रैल को वोट डालने जाएं, क्योंकि मतदान प्रतिशत में भी गाजियाबाद को नंबर एक पर लाना है। श्री मती माहेश्वरी गाजियाबाद में एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने उपस्थित जनसमूह को 11 अप्रैल को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। फिर, बोलते हुए आगे कहा कि लोक सभा निर्वाचन के अन्तर्गत 11 अप्रैल को सभी नागरिकों को लोकतन्त्र की सहभागिता करनी है। यदि हमें अपने जनपद की और अपनी समस्याओं से निजात पानी है तो आलस्य छोड़कर पोलिंग बूथ पर जाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें और पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जैसे आज यहां बड़ी संख्या में सभी लोग उपस्थित हैं, ऐसी ही भीड़ 11 अप्रैल को मतदान के दिन भी दिखनी चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि जनपद के सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित होने वाले मतदान में सभी मतदाता मतदानअवश्य करें।
इस अवसर पर स्वीप प्रभारी परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, स्वीप की संयोजक, सिविल डिफेन्स के पदाधिकारी व यूथ क्लब की टीम उपस्थित रही।