दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विजय संकल्प महारैली
#दिल्ली मेट्रो में सफर करते जब आप लोगों से घिर जाता हूँ तो वो मेरे लिये बहुत ही यादगार पल होते हैं-नरेन्द्र मोदी
#जनता के हित में 1400 से अधिक गैर जरूरी कानून खत्म किये गये है-नरेन्द्र मोदी
#इंडिया गेट से गाजीपुर मंडी तक पहुंचने में पहले एक घंटा लगता था अब यह दूरी केवल 15 से 20 मिनट में पूरी की जा रही है-नरेन्द्र मोदी
#आजादी के बाद से हमारे देश में चार तरह के राजनीतिक कल्चर देखे गये हैं, पहला नामपंथी, दूसरा वामपंथी, तीसरा दाम और दमन पंथी और #चौथा विकासपंथी अर्थात भारतीय जनता पार्टी जिनके लिए सबका साथ सबका विकास ही सर्वोपरी है-नरेन्द्र मोदी
#इन सबसे अलग दिल्ली देश का वह इकलोता राज्य है जिसमें पाॅलिटिकल कल्चर का एक पांचवां माॅडल भी देखा है यह है नाकामपंथी अर्थात जो #दिल्ली के विकास से जुड़े हर काम को न कहते हैं और जो काम करने की कोशिश भी करते हैं, उसमें भी नाकाम रहते हैं-नरेन्द्र मोदी
#दिल्ली के इन नाकामपंथियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन को नाकाम किया, देश के जनसामान्य की छवि और करोड़ों युवाओं के #विश्वास व भरोसे को चकनाचूर किया, ये देश बदलने आये थे लेकिन खुद ही बदल गये यहीं नहीं ये नाकामपंथी लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थन में भी खड़े हैं-नरेन्द्र मोदी
#दिल्ली की नाकामपंथी सरकार ने न तो दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू होने दी और न ही सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को शिक्षा और नौकरी में 10 प्रतिशत का आरक्षण लागू होने दिया, यह नाकामपंथियों द्वारा गरीबों का अपमान नहीं तो क्या है-नरेन्द्र मोदी
#कांग्रेस आजकल न्याय की बात करने लगी है उसे बताना पड़ेगा कि सिखों के साथ अन्याय का हिसाब कौन देगा, सिखों के खिलाफ अन्याय वाले को मुख्यमंत्री बनाना कौन सा न्याय है-नरेन्द्र मोदी
#कांग्रेस के बड़े नामदार परिवार ने आईएनएस विराट का निजी दुरूपयोग अपनी टैक्सी के रूप में किया-नरेन्द्र मोदी
#हमारी सरकार की इच्छा शक्ति के कारण आतंकी अजहर मसूद को अंतर्राष्ट्रीय आंतकी घोषित किया गया-नरेन्द्र मोदी
#नया हिन्दुस्तान किसी समस्याओं के लिए अब गिड़गिड़ाता नहीं है-नरेन्द्र मोदी
#प्रधानमंत्री के कारण बहन, बेटियों, व्यापारियों से लेकर सीमा तक जय-जय कार हो रही है, जिसने गरीबी देखी, जो जिया अंधकार में, ताकत जरूर होगी उसकी ललकार में-मनोज तिवारी
इस विजय सकंल्प महारैली में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल जी, रक्षा मंत्री व लोकसभा चुनाव प्रभारी निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू, राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह, केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल, सह-प्रभारी जयभान सिंह पवैया, राष्ट्रीय मंत्री महेश गिरी, सरदार आर.पी. सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मांगे राम गर्ग, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, रविन्द्र गुप्ता, राजेश भाटिया, वरिष्ठ नेता व मिजोरम प्रभारी पवन शर्मा, उपाध्यक्ष जय प्रकाश, तीनों नगर निगमों के महापौर सरदार अवतार सिंह, सुनीता कांगड, अंजू कमलकांत, प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिलाध्यक्ष, सभी मण्डल अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता व लाखों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर श्याम जाजू विजय गोयल, विजेन्द्र गुप्ता के साथ सभी भाजपा उम्मीदवारों ने विजय संकल्प महारैली को सम्बोधित कर दिल्ली की जनता से भाजपा को विजयी बनाने की अपील की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जनता के हित में 1400 से अधिक गैर जरूरी कानून खत्म किये गये है। जिससे जीवन और व्यापार में आसानी आई। दस्तावेजों को सत्यापित कराने के लिए नेताओं व अधिकारियों के चक्कर काटने की अनिवार्यता को समाप्त किया। ग्रुप सी और डी की सरकारी नौकरियों में साक्षात्कार का रास्ता खत्म किया जिससे भ्रष्टाचार का रास्ता बंद हुआ। कम्पनी खोलने की प्रक्रिया आसान हो गई है और अब 24 घंटे में नई कम्पनी खोल सकते हैं।
श्री मोदी ने कहा कि जीएसटी को इस तरह डिजाइन किया गया है कि विपक्ष को मुद्दे नहीं मिल रहे हैं, इमानदारी से लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमनें काम किया, उसके नतीजे यह रहे हैं कि मंहगाई का मुद्दा खत्म हो गया और मंहगाई नियंत्रण में आ गई। आज विपक्ष के पास मंहगाई पर बोलने के लिए कुछ नहीं है। आज गरीबों को घरेलू गैस, शौचालय से लेकर हर वर्ष 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत मिल रहा है, मध्यम वर्ग को प्रधानमंत्री आवास योजना से घर मिला, 5 से 6 लाख की बचत बेइमान लोगों के कारण जो मध्यम वर्ग से छीन लिया जाता था, अब उन्हें मिल रहा है। मध्यम वर्ग के अपने घर के अधूरे सपने को पूरा करने के लिये नया रेरा कानून बनाया गया। मोबाइल और दबाइयों की कीमत बहुत सस्ती हो गई। मध्यम वर्ग की ईमानदारी को देखते हुये 5 लाख रूपये तक की आय पर टैक्स में छूट दी गई। दिल्ली में प्रदूषण का हल, तकनीक के बेहतर प्रयोग, ट्रांस्पोर्ट के आधुनिक तरीके से है, मेट्रो का विस्तार, इलेक्ट्रानिक इंफ्रास्टेक्चर का काम, इन सभी का लाभ दिल्ली की जनता को मिल रहा है।
श्री मोदी ने कहा कि पहले हजारों ट्रक उत्तर प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों में जाने के लिए दिल्ली की अंदरूनी सीमा में होकर गुजरते थे जिसके कारण जाम और प्रदूषण होता था। पहले की सरकारों ने पेरीफेरल एक्सप्रेस का अध्ययन नहीं किया। हमनें ईस्टर्न पेरीफेरल एवं वेस्टर्न पेरीफेरल के माध्यम से दिल्ली की सीमाओं के बाहर से ट्रकों को जाने दिया। इंडिया गेट से गाजीपुर मंडी तक पहुंचने में पहले एक घंटा लगता था अब यह दूरी केवल 15 से 20 मिनट में पूरी की जा रही है। धौला कुआं से एयर पोर्ट तक जाम में घंटों लगते थे अब यहां ट्रेफिक से मुक्ति मिल गई है, गंगा की तरह यमुना को अविरल और स्वच्छ बनाने का काम हम कर रहे हैं।
हम सभी 21वीं सदी का भारत बनाने के लिए देश को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए ईमानदार कोशिश की जरूरत है। सुशासन के माॅडल का मूल्यांकन जरूरी है। आज मैं दिल्लीवासियों को देश में चल रही चार राजनीतिक परम्पराओं या संस्कृति के बारे में बता रहा हूँ। पहली नामपंथी: ये वोल लोग होते हैं जो एक वंश विशेष में जन्म लेने के कारण राजनीति में अपने आप आ जाते हैं। दूसरी वामपंथी: जिनके लिए विदेशी विचार, विदेशी व्यवहार ही उनकी रोजी-रोटी है। तीसरी दाम व दमनपंथी: गंुडातंत्र, गनतंत्र यही इन लोगों के लिए गणतंत्र की परिभाषा है। चैथे विकासपंथी: जिसके लिए सबका साथ, सबका विकास और देश सर्वोपरी है। दिल्ली एकलौता ऐसा राज्य है जिसमें एक पांचवी राजनीतिक संकृति देखने को मिलती है, जिसका नाम है नाकामपंथी लगातार दिल्ली के विकास से जुड़े हर काम को न कहते हैं और जो कोशिश करते हैं उसमें नाकाम रहते हैं, इन नाकामपंथियों ने महज दिल्ली में अराजकता फैलाई बल्कि ऐसे लोग दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। नाकामपंथी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया और उसे भी सरकार बनने के बाद नाकाम किया। करोड़ों युवाओं के विश्वास को चकनाचूर कर दिया, राजनीति के नये प्रयासों को भी नाकाम कर देश बदलने आये नाकामपंथी खुद ही बदल गये। ये लोग नई व्यवस्था देने आये थे और अव्यवस्था और अराजकता का दूसरा नाम बन गये। सभी को अनाप-शनाप कह कर घुटनों के बल माफी मांग रहे हैं। हर बात से यू-टर्न, संवैधानिक संस्थाओं और लोगों को गाली देकर अपने कुसंस्कार को उजार किया है। अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़ना इनकी आदत बन गई है। इसके अतिरिक्त देश के टुकड़े-टुकड़े करने वाले लोगों के साथ यह खड़े हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि खालिस्तान समर्थकों को ताकत देने, देश विरोधी ताकतों से भी नाकामपंथियों ने सम्पर्क किया है। नाकारात्मकता से भरे लोग गरीबों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के सामने नाकामपंथी की दीवार बनकर खड़े हैं। दिल्ली में केन्द्र सरकार और राज्य दोनों प्रकार के अस्पताल हैं, केन्द्र के अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है, वहीं दिल्ली के अस्पतालों में नहीं मिल रहा है इसका प्रमुख कारण यह नाकामपंथी हैं। अपनी राजनीति के लिए गरीब के जीवन से खिलवाड़ करना, सामान्य वर्ग के 10 प्रतिशत आरक्षण को दिल्ली में लागू नहीं किया, यह नाकामपंथियों की विचारधारा के साथ शासन का माॅडल है। नामपंथी कांग्रेस भी उतनी ही जिम्मेदार है जितनी नाकामपंथी।
नाकामपंथी की राजनीति के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राजनीति में चौथी पीढ़ी को पूरा देश देख रहा है। यह एक परिवार तक सीमित नहीं है, जो करीबी रहे, उन्होंने भी वंशवाद का झंडा बुलंद रखा। दिल्ली में दीक्षित वंश, हरियाणा में हुड्डा वंश, भजनलाल वंश, बंसीलाल वंश, राजस्थान में गहलोत व पायलट वंश, मध्य प्रदेश में सिंधिया व दिग्विजय परिवार वंश, जम्मू कश्मीर में अब्दुल्ला वंश, महबूबा वंश, उत्तर प्रदेश में मुलायम वंश, बिहार में लालू वंश, महाराष्ट्र में पवार वंश, कर्नाटक में देवगौड़ा वंश, तमिलनाडू में करूणानिधि वंश, आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू भी वंशवाद की बेल को पकड़े हुये हैं, वंशवादी नेता सामाजिक न्याय व छद्म धर्मनिर्पेक्षता की छांव में बैठकर वंशवाद फैला रहे हैं। जिन पार्टियों की सोच में ही प्रतिभा और टैलेंट को कुचलने की हो वो 21वीं सदी का प्रतिनिधित्व कैसे करेंगे।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस आजकल न्याय की बात करने लगी है उसे बताना पड़ेगा कि सिखों के साथ अन्याय का हिसाब कौन देगा, सिखों के खिलाफ अन्याय वाले को मुख्यमंत्री बनाना कौन सा न्याय है, कांग्रेस ने जो अन्याय किये हैं हम उसे कम करने की कोशिश कर रहे हैं। तीन दशक बाद 84 के गुनहगारों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि देश में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को कुछ बातें जाननी जरूरी हैं। कांग्रेस के नामदार मुझे गाली दे रहे हैं और कह रहे हैं कि सेना किसी की निजी जागीर नहीं है। अपनी जागीर किसने समझा है यह बताना चाहता हूँ, युद्ध के समय छुट्टी मनाने कौन जाता है, यह देश की जनता को पता है। कांग्रेस के बड़े नामदार परिवार ने आईएनएस विराट का निजी दुरूपयोग अपनी टैक्सी के रूप में किया। यह बात तब की है जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, 10 दिन की छुट्टी के लिए आईएनएस विराट जो समुद्री सीमाओं के लिए तैनात था उसे अपने निजी उपयोग में किया गया। जिस द्वीप पर वे घूमने गये वहां सारी सुविधायें नव सेना ने उपलब्ध कराई।
अंत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि चुनाव के बीच सरकार की इच्छा शक्ति के कारण आतंकी अजहर मसूद को अंतर्राष्ट्रीय आंतकी घोषित किया गया। पहले जो नामुमकिन लगता था अब वह मुमकिन हो रहा है। नया हिन्दुस्तान किसी समस्याओं के लिए अब गिड़गिड़ाता नहीं है। नया हिन्दुस्तान छेड़ता नहीं और छेड़ने वालों को छोड़ता नहीं। जल, थल नभ में शक्ति है और अब भारत अंतरिक्ष में भी महाशक्ति हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग दिल्ली में अपने को मालिक समझते हैं, मैं यहां पर अपने आपको चैकीदार समझता हूँ। यहां आये आप सभी का कर्तव्य एवं धर्म है, बूथ मजबूत करना और भाजपा की जीत सुनिश्चित करना। दिल्ली की जनता से अपील करता हूँ कि भाजपा के पक्ष में मतदान करके सभी सातों प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनायें।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण बहन, बेटियों, व्यापारियों से लेकर सीमा तक जय-जय कार हो रही है, जिसने गरीबी देखी, जो जिया अंधकार में, ताकत जरूर होगी उसकी ललकार में। आतंकवाद को खत्म करने के लिए आज पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ देख रही है। 2014 में मोदी जी आये तो वह जनता की आशा थे, 2019 में वे जनता के विश्वास बन गये। आशा और विश्वास की कहानी में दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों को जिताकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पूर्ण बहुमत की सरकार देना है।
