नई दिल्ली।भारत उत्थान न्यास के तत्वावधान में "भारत के उत्थान में शिक्षा और साहित्य की भूमिका" पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है । 19 मई 2019 को हिन्दी भवन, आई. टी.ओ नई दिल्ली में आयोजित की जाने वाली संगोष्ठी के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ.रमाकान्त शुक्ल , अध्यक्षता हेतु डॉ. आर.डी पालीवाल, अध्यक्ष, वृन्दावन शोध संस्थान, वृन्दावन मुख्य वक्ता मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारत उत्थान न्यास, कानपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुन्तल पहुंच रहे है।
भारतीय उत्थान न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुन्तल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि संगोष्ठी का उदेश्य भारत की शिक्षा एवं साहित्य के स्तर को बढावा देना है। इस उदेश्य हेतु भारत के अनेकों राज्यों से 100 से भी अधिक शिक्षाविद्/ साहित्यकार संगोष्ठी में पधारे रहे हैं ।