जयपुर। उद्योग आयुक्त डॉ. कृष्णाकांत पाठक ने बिज़नेस एक्सन रिफोर्मस प्लान के बिन्दुओं की 15 जून तक क्रियान्विति सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी नए बीएआरपी निर्देशों के अनुसार इस साल राज्यों की रेंकिंग 80 पाइंट्स पर फीड बैक आधारित की जाएगी। आयुक्त डॉ. पाठक उद्योग भवन में बीएआरपी से जुड़े 6 विभागों के प्रभारी अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के औद्योगिक नीति एवं संवद्र्धन विभाग द्वारा जारी नए दिशा-निर्देश के अनुसार अब 80 पाइंट्स में कारोबार को आसान बनाने के लिए सुधारों से जुड़ी सभी आवश्यक सेवाओं को समाहित किया गया है। उन्होंने बताया कि नए दिशा निर्देशों में चार विभागों के सात नए बिन्दुओं को भी जोड़ा गया है। पाठक ने बताया कि बिजनस एक्शन रिफोम्र्स प्लान की क्रियान्विति में राजस्थान देश में टॉप एचिवर प्रदेशों में शामिल है। उन्होंने उर्जा, विद्युत वितरण निगमों, राजस्व, स्थानीय निकाय विभाग, आईजी रजिस्ट्रेशन एव स्टाम्प्स, नगरीय विकास विभाग के विभिन्न बिन्दुओं की क्रियान्विति प्रगति और सरलीकरण पारदर्शी व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। आयुक्त डॉ. पाठक ने बताया कि केन्द्र सरकार के डीआईपीपी के साथ भी लगातार समन्वय बनाया हुआ है। संयुक्त निदेशक संजय मामगेन ने बताया कि बीएआरपी बिन्दुओं की क्रियान्विति में विभागों द्वारा समुचित रेस्पांस दिया जा रहा है। उन्होंनेेेेेे कहा कि क्रियान्विति दस्तावेज उपलब्ध कराने से इन्हें समय पर अपलोड किया जा सकेगा। बैठक में स्थानीय निकाय विभाग से मुकेश मित्तल, रजिस्ट्रेशन एवं स्टाम्प्स से सत्यदेव व्यास, रेवेन्यू विभाग से महेन्द्र पारख, उर्जा विभाग से अशोक जैन आदि ने संबंधित विभागों की प्रगति जानकारी दी। केपीएमजी के धवल ने संबंधित विभागों की क्रियान्विति बिन्दुओं को प्रस्तुत किया।
बिज़नेस रिफोर्मस एक्सन बिन्दुओं की 15 जून तक क्रियान्विति सुनिचित की जाए: पाठक