दाल व्यापारी लूट कांड: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक तमंचा और कारतूस जब्त







गाजियाबाद। घंटाघर कोतवाली पुलिस ने दाल व्यापारी से हुए लूट के मामले में मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपए के एक इनामी अपराधी अनिल को गिरफ्तार कर लिया  है। पकड़ा गया शातिर अपराधी सिकंदराबाद का निवासी है, जिसे नया बस अड्डे पर बीती रात मुठभेड़ के बाद  गिरफ्तार किया जा सका है। उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है।

 

इस बाबत सीओ प्रथम धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र में दाल के एक थोक व्यापारी से गत 16 अप्रैल को अपराधियों ने पांच लाख पचासी हजार रुपए की सुनियोजित लूट की थी। जिसमें शामिल चार शातिर अपराधियों यथा- सुन्दर उर्फ सुरेन्द्र पाल, मोहित पुत्र  अतरसिंह, गौरव उर्फ गौरी पुत्र करनवीर सिंह और राहुल पुत्र बलजीत को गत 31 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था। तब पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए साढ़े चार लाख रुपए बरामद कर लिए थे। 

 

बता दें कि इस घटना में शामिल सभी अपराधी सिकंदराबाद के रहने वाले हैं, जिनमें एक अपराधी अनिल फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर वरीय आरक्षी अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके बाद उसके पीछे पड़ी कोतवाली पुलिस ने बीती रात नए बस अड्डे के निकट मुठभेड़ के बाद दाल व्यापारी लूट कांड के वांछित अपराधी अनिल को भी दबोच लिया है, जिसके कब्जे से लूटे गए 60 हजार रुपये, तमंचा और कारतूस भी बरामद किये गए हैं। 

 

इस दौरान कोतवाली प्रभारी जयकरण शर्मा, उपनिरीक्षक श्रीनिवास गौतम, उपनिरीक्षक जानकी प्रसाद गौतम, हैड कांस्टेबल माइकल बैसला, आजम खान, कांस्टेबल संजीव कुमार, योगेंद्र कुमार , अशोक कुमार और महिपाल सिंह ने प्रशंसनीय योगदान दिया है, जिससे अधिकारियों ने उन्हें शाबासी दी है।