इजमाईट्रिप ने अनेक आकर्षक सेवाओं की शुरुआत की





नई दिल्ली। देश की प्रमुख ट्रेवल एजेंसियों में से एक , इज माई ट्रिप ने दिल्ली एनसीआर के उपभोक्ताओं के लिए अनेक आकर्षक ऑफर का आरम्भ किये  है । कंपनी ट्रेवल क्षेत्र में विशेष छूट दे रही है । वर्तमान में कंपनी के 8.6 प्रतिशत उपभोक्ता दिल्ली एनसीआर के है और कंपनी ने वर्ष 2019 तक यह आंकड़ा 25 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। 

इस ऑनलाइन एजेंसी के पास देश की राजधानी दिल्ली में इनबाउंड पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं है।  यह एजेंसी अपने ऑनलाईन पोर्टल पर अधिक से अधिक होटल जोड़कर दिल्ली एनसीआर में अपनी होटल व्यवसाय बढ़ाने की भी योजना बना रहा है।

कंपनी दिल्ली एनसीआर के ग्राहकों के लिए घरेलू उड़ानों 500 रुपए और अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर 2000 रुपए तक की छूट दे रही है ।

कंपनी के सीईओ निशांत पित्ती व उपाध्यक्ष ने एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि कंपनी के पास दिल्ली में अपने व्यवसाय को बढ़ाने की बहुत संभावनाएं है। उन्होंने बताया कंपनी द्वारा भारत सरकार द्वारा चलायी गयी उड़ान योजना को बढ़ावा देने के लिए उड़ान मार्गों की फ्लाइटों पर 500 रुपए की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।  उन्होंने बताया भारत के महानगरों और टियर - 2 शहरों में रहने वाले लोगो का एक बड़ा भाग छोटे शहरों से है और ये लोग उन शहरों के लिए  बेहतर कनेक्टविटी की तलाश में रहते थे जहाँ वे निवास करते है। उड़ान उनकी इस आवश्यकता को पूरा करने में सही विकल्प है।

इजमाईट्रिप ने अपने प्लेटफॉर्मो पर आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट पेश किया है इससे रेल में यात्रा करने वाले यात्री बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रेलवे की टिकट बुक करा सकते है।