हत्या, गौहत्या, महिलाओं से छेड़खानी अवैध मस्जिद, मजारों के निर्माण पर अंकुश लगाने की मांग
इन्द्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद दिल्ली के प्रांत कार्याध्यक्ष वागीश, प्रांत मंत्री बचन सिंह के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय शिष्ट मण्डल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को दिल्ली में मुस्लिम असामजिक तत्वों द्वारा की जा रही अपराधिक घटनाओं में भारी बृद्धि होने पर गहरा रोष प्रकट किया। प्रतिनिधी मण्डल ने इस आशय का एक ज्ञापन भी पुलिस प्रमुख को सौंपा। इस ज्ञापन में इन्द्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद दिल्ली ने साफ शब्दों में लिखा कि कुछ समय से दिल्ली के कुछ मुस्लिम शरारती तत्वों द्वारा अपराधिक घटनाओं में बृद्धि हुआ। जिसके कारण दिल्ली का समाज भय व तनाव महसूस कर रहा है। दिल्लीवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
प्रचार प्रसार प्रमुख महेन्द्र रावत के अनुसार प्रतिनिधि मण्डल ने जिन अपराधिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए पुलिस प्रमुख को ज्ञापन दिया उसमें -
1-दिनांक 10 मई 2019 को संजय झील त्रिलोकपुरी मेन रोड,पूर्वी जिला पर डेयरी से चुराकर दो गायों की निर्मम हत्या की गयी। पहले उनके पैर काटे और बाद में पेट फाड़ दिया। इसी प्रकार सभापुर गांव उतरी पूर्वी जिला थाना सोनिया विहार में भी प्रतिदिन गौकशी हो रही है।
2- दिनांक 11 मई 2019 को बसई दारापुर में कुछ मुस्लिम अपराधी लड़कों द्वारा लड़की के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर उसके पिता की चाकू मार कर हत्या कर दी। उसके भाई को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया एवं उस लड़की को भी जान से मारने का प्रयास किया। बसई दारापुर क्षेत्र में आये दिन लड़कियों व महिलाओं से छेड़खानी होती रहती है।
3- पिछले साल ख्याला गांव में कुछ मुस्लिम शरारती तत्वों ने सरेआम गली में महिला के पेट में चाकू मारकर हत्या कर पेट फाड़ दिया एवं उसके पति को भी चाकू मारकर हत्या कर दी।
4-पंचकुइया रोड पर अंध विद्यालय के पास चुनाव से पहले अवैध मजार का निर्माण कर दिया। ऐसे ही दिल्ली में अनैक स्थानों पर सरकारी पार्को में, अन्य सरकारी जमीन व रोड़ पर अवैध रूप से रातों रात मजार व मस्जिदें बनाई जा रही है।
5-इसी प्रकार दिल्ली में अन्य स्थानों पर भी महिलाओं से छेडखानी हो रही है। इसके कारण अपराधिक घटनाये दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में मुस्लिम सामज द्वारा हिन्दू लडकियों के साथ छेड़खानी लव जिहाद, जबरन धर्मांतरण जेसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया जा रहा है जिससे हिन्दू लड़कियों का घर से निकलना दुस्वर वे भय का माहोल बन गया है अगर देश की राजधानी में ये आलम है तो दूर दराज के गाव कस्बों का क्या हाल होगा
इन्द्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद(पंजी) दिल्ली ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से मांग की कि पुलिस पूरे समाज की रक्षा के लिए कठोर व्यवस्था व कानूनी कार्यवाही करे ताकि पूरा समाज अपना जीवन भयमुक्त, इज्जत के साथ एवं अपने जान माल की रक्षा कर सके।