ज्वैलर्स लूटकांड का पर्दाफाश








गाजियाबाद। विजयनगर पुलिस ने प्रताप विहार में शिवम ज्वैलर्स लूटकांड मामले में दो शातिर अभियुक्तों को दबोच कर इस वारदात का खुलासा सप्ताह भीतर ही कर दिया है। खास बात यह कि पुलिस ने बदमाशों के पास से गत 2 मई को उक्त ज्वैलर्स से लूटा गया सारा माल भी बरामद कर लिया है। पुलिस को अपराधियों से एक पिस्टल, एक तमंचा और एक स्कार्पियो कार भी हाथ लगी है। दिलचस्प बात तो यह है कि अपराधियों से पूछताछ के क्रम में गत 20 फरवरी को लोनी में हुई एक होम्योपेथिक डाक्टर की हत्या के मामले का भी भंडाफोड़ हो गया है, क्योंकि बदमाशों ने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। 

 

एसपी सिटी श्लोक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि प्रताप विहार जी ब्लाक में गत 2 मई को शाम साढ़े सात बजे शिवम ज्वैलर्स के यहां जो लूट की वारदात हुई थी, उस वक्त ज्वैलर्स मनीष वर्मा का बेटा अंकित दुकान पर ही बैठा हुआ था। उसी दौरान दो बदमाश आए और पिस्टल व तमंचे के बल पर अंकित से लॉकर खुलवा कर  सोने-चांदी के जेवरात के छह डिब्बे लूट लिए थे। लेकिन शुक्र है कि यह घटना सीवीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिससे बदमाशों तक पहुंचने में पुलिस सफल हुई।

 

सिटी एसपी श्री कुमार ने आगे बताया कि हिंडन बैराज के पास कांशीराम आवासीय योजना के समीप पुलिस जब चैकिंग कर रही थी, तभी एक स्कार्पियो कार को रोक कर उसकी भी चैकिंग की गई। उसके बाद कार में सवार दोनों संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया। क्योंकि इनके पास से एक पिस्टल, 315 बोर का तमंचा, और कारतूस मिले। फिर हुई कड़ी पूछताछ में इन लोगों ने एक चौंकाने वाले तथ्य का खुलासा किया। दोनों बदमाशों ने शिवम ज्वैलर्स में भी लूट किए जाने का खुलासा किया, जिनकी निशानदेही पर लूटा गया सारा माल बरामद कर लिया गया। खबर है कि इन लोगों ने एक दिन पहले दुकान में रैकी की थी, क्योंकि तब एक युवक चांदी की चेन बनवाने के बहाने आया था। पता चला है कि पकड़ा गया रोहित उर्फ रिक्की ज्वैलर्स के बेटे अंकित के साथ हाईस्कूल में पढ़ा था। जिसके चलते उसने मुंह ढक रखा था।

 

गहन पूछताछ में पता चला कि गत 20 फरवरी को लोनी में एक डाक्टर वीर सिंह की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने संजीव नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि संदीप और प्रवीण जो सगे भाई हैं, फरार चल रहे थे। बताया गया है कि डाक्टर की हत्या करने के वास्ते संदीप ने ही रोहित उर्फ रिक्की तथा उसके दोस्त राकेश दुजाना को उसकी हत्या करने के लिए सुपारी दी थी। इसलिए गाजियाबाद पहुंची लोनी पुलिस ने भी दोनों बदमाशों से सघन पूछताछ की है। 

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। उन पर गौतमबुद्ध नगर, लोनी और  गाजियाबाद में मामले दर्ज हैं। इस मौके पर सीओ प्रथम धर्मेंद्र चौहान भी मौजूद रहे। गिरफ्तार बदमाशों में रोहित उर्फ रिक्की पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी बुराड़ी दिल्ली और राकेश पुत्र जयपाल सिंह निवासी दुजाना, थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर का निवासी है। पुलिस ने सोने की 26 अंगुठियां, सोने के नौ छल्ले, सोने की 21 जोड़ी बालियां, एक पिस्टल, चार कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा, दो कारतूस, लूटी गई ज्वैलरी के छह डिब्बे और एक स्कार्पियो कार भी बरामद की है। इस मौके पर एसएचओ विजयनगर श्यामवीर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल सचिन बालियान व अरुण कुमार भी मौजूद थे, क्योंकि उनके अथक मिहनत से ही पुलिस इन नतीजों तक पहुंची है।