फ्लाईंग स्कवायड पूर्ण सजगता से मॉनिटरिंग करें: पुलिस महानिरीक्षक
झुंझुनूं। संभागीय आयुक्त जयपुर के सी वर्मा ने कहा कि गर्मी के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर पानी, बिजली, चिकित्सा आदि के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। संभागीय आयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा चुनावों की तैयारियों व कानून व्यवस्था संधारण संबंधी समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चुनाव रूपी महायज्ञ में सभी अपना योगदान दें। लोकसभा चुनाव पूर्ण निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों, इसके लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी सजगता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर व उनके निकटवर्ती स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सा व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी जाएं। दिव्यांगजन सुगमता से मतदान कर सकें यह सुनिश्चित किया जाए। पुलिस महानिरीक्षक एस सेंगाथिर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान फ्लाईंग स्कवायड पूर्ण सजगता से व सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए मॉनिटरिंग करें। वाहनों की सजगता से जांच की जाए। जिले की अंतरराज्यीय सीमा पर नाकाबंदी व मॉनिटरिंग के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि अवैध हथियारों, शराब की रोकथाम हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर 100 माइक्रो ऑब्जर्वर, 104 वीडियोग्राफर नियुक्त किए गए हैं व 104 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग करवाई जाएगी। 165 सेक्टर मजिस्ट्रेट पूर्ण सजगता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट की शुचिता पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आमजन को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि पुलिस विभाग, उडऩ दस्ते, सेक्टर मजिस्ट्रेट पूर्ण समन्वय से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा कुल 23595.405 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है, साथ ही इस संबंध में 206 मामले दर्ज करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बॉर्डर ऐरिया मीटिंग आयोजित कर ली गई है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल, जिला परिषद सीईओ राजपाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार सहित उपखंड़ अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।