टीम इनकम टैक्स ने रेड बुल रेगन फाइनल 2019 के दिल्ली क्वॉलिफाइर्स को जीत लिया





            ऐक्‍शन से भरपूर छोटा फॉर्मेट भारत में बास्‍केटबॉल के खेल में क्रांति लाने के लिए तैयार है 

 

दिल्‍ली।अपने इतिहास में पहली बार, रेड बुल रीन भारत आ रहा है। इस गर्मी, रेड बुल अत्‍यंत रोमांच वाले इस वैश्विक टूर्नामेंट में देशभर के बॉलर्स को अपना हुनर परखने के लिए आमंत्रिक करता है। बास्‍केटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत 6 अप्रैल से आरम्भ हुई और इसका आयोजन चेन्‍नई, बेंगलुरू, अहमदाबाद, गोवा, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, एजॅल, गुवाहाटी, दिल्‍ली, लुधियाना और जयपुर सहित 12 शहरों में किया जाएगा। दिल्‍ली क्‍वालीफायर्स का आयोजन 25 और 26 मई को किरोड़ी मल कॉलेज, नई दिल्‍ली में खेला गया। दिल्‍ली के विजेता मुंबई में जून के पहले सप्‍ताह में नेशनल फाइनल्‍स में मुकाबला करेंगे और भारत का विजेता इस साल के अंत में वर्ल्‍ड फाइनल्‍स में देश का प्रतिनिधित्‍व करेगा।

 

इस टूर्नामेंट का अनोखा फॉर्मेट खिलाड़ियों को आराम करने का जरा भी मौका नहीं देता, बास्‍केट करने के बाद सांस लेने या फिर डिफेंस पर रणनीति बनाने का समय भी नहीं मिलता- इसमें जश्‍न मनाने का भी समय नहीं मिलता है- रेड बुल रीन स्‍टैमिना, एंड्यूरेंस की परख करता है और इसमें दिए गए समय में (10 मिनट) विपक्षियों के खिलाफ ज्‍यादा से ज्‍यादा प्‍वाइंट्स हासिल करने की कोशिश की जाती है। यह 16 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों के लिए खुला है और रेड बुल रीन में नियमों के अनूठे सेट का प्रयोग किया जाता है जोकि एफआइबीए नियमों के गेमप्‍ले पर आधारित होते हैं। एफआइबीए 3-ऑन-3 नियम इस प्रकार हैं - 

● हाफ-कोर्ट गेम

● प्रत्‍येक टीम ने 4 खिलाड़ी शामिल होंगे (3 खिलाड़ी कोर्ट पर और 1 सब्सिट्यूशन में)

● खेल का नियमित समय खत्‍म होने से पहले, यदि पहली टीम जोकि 21 अंक या ज्‍यादा स्‍कोर करती है, गेम जीत जाएगी 

रेड बुल पार्टनर के तौर पर परसुइट इंडिया को लेकर आया है जोकि देश में टूर्नामेंट के परिचालन को प्रबंधित करेगा। परसुइट इंडिया भारत में बास्‍केटबॉल के खेल में एक अग्रणी स्‍पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी है। 

श्री विष्‍णु रवि शंकर, सीईओ-परसुइट इंडिया ने कहा, “हम रेड बुल के साथ साझीदारी कर उत्‍साहित हैं क्‍योंकि वे अपना फ्‍लैगशिप 3x3 टूर्नामेंट रेड बुल रीन भारत लेकर आए हैं। हमें लगता है कि रेड बुल रीन भारत में विभिन्‍न स्‍तरों पर बास्‍केटबॉल का प्रचार करेगा। यह ऐसा फॉर्मेट है जोकि शौकिया खिलाड़ियों को राष्‍ट्रीय मंच पर मुकाबला करने में सक्षम बनाता है और इस खेल की बेहद जबर्दस्‍त गति दर्शकों को रोमांचित करेगी।”