नईं दिल्लीः श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व संबंधी दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सयुंक्त तौर पर दिल्ली से पाकिस्तान तक निकाले जाने वाले नगर कीर्तन संबंधी दिल्ली कमेटी का एक प्रतिनधि मंडल यहाँ पाकिस्तान हाई कमिशन को मिला।
हाई कमिशन अधिकारी सईद हैदर शाह को मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्षस. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली कमेटी, शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर, तख्त श्री पटना साहिब कमेटी एवं तख्त श्री हजूर साहिब कमेटी संयुक्त तौर पर एक महान नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की अगुवाई में दिल्ली से आरंभ होकर पंजाब होता हुआ पाकिस्तान में ननकाणा साहिब और गुरु साहिब से संबंधित स्थानों तक पहुँचेगा। उन्होंने बताया कि यह नगर कीर्तन 2 नवंबर से 5 नवंबर तक चलेगा।
दिल्ली कमेटी अध्यक्ष ने इस बात पर खुशी ज़ाहिर की कि दोनों मुल्कों में तनाव की स्थिति के बावजूद भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदीऔर पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान द्वारा गुरु नानक देव जी के 550वें जन्म दिन संबंधी आयोजित किये जाने वाले समागमों और नगरकीर्तन के लिए बहुत उत्साह दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करतारपुर साहिब कारीडोर तैयार करने के लिए भी हम दानों देशों की सरकारों के आभारी हैं।
दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका ने कहा कि आज हम कमेटी अध्यक्ष स. मजिंदर सिंह सिरसाकी अगुवाई में पाकिस्तान के हाई कमिशन को मिले हैं और उन्होंने हमारी बात बहुत ही अच्छे ढंग से सुनी है।
उन्होंने कहा कि हमनें पाकिस्तान के हाई कमिशन से गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व सबंधी नगर कीर्तन के पकिस्तान में दाखिलेकी इजाज़त मांगी है उन्होंने कहा कि हमने पाक् अधिकारियों का इस बात की जानकारी दी कि गुरु साहिब के 550वें प्रकाश पर्व पर हर गुरु नानकनाम लेवा चाहता है कि पाकि स्थित गुरुद्वारों के दर्शन किए जाएं। इसीलिये कम से कम 500 और ज्यादा से ज्यादा 1000 श्रद्धालुओं को हरमहीने जुलाई से अक्तूबर तक वीज़े जारी किए जाएं। पाकिस्तान दूतावास से इन श्रद्धालुओं के रहने का बंदोबस्त करने की भी अपील की गई है।
स. कालका ने कहा कि प्रकाश पर्व के मुख्य समागम गुरुद्वारा ननकाणा साहिब और करतापुर साहिब में 10 से 12 नवंबर तक मनायेजायेंगे। उस से पहले पाँच दिवसीय नगर कीर्तन की समाप्ती होगी। इस समय दिल्ली कमेटी द्वारा पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी औरपाकिस्तानी अधिकारियों के साथ दिल्ली कमेटी और शिरोमणी कमेटी के 11 सदस्यीय मंडल की मीटिंग तय करवाने की मांग की गई।इस समय स. सिरसा और कालका के अलावा बीबी रणजीत कौर, स. कुलवंत सिंह बाठ, स. हरविंदर सिंह के.पी, स. परमजीत सिंह चंडोकभी पाकिसतानी हाई कमिशन को मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।