वीरभाषा हिंदी साहित्यपीठ वार्षिकोत्सव 27 - 28 जून को मुरादाबाद में

                 #साहित्य, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों की विभूतियों को किया जाएगा सम्मानित








मुरादाबाद। विख्यात एक गैर सरकारी संस्था *वीरभाषा हिंदी साहित्यपीठ* के तत्वावधान में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 

साहित्यपीठ के संस्थापक/अध्यक्ष रामवीर सिंह *वीर* ने बताया कि  27 व 28 जून 2019  को मुरादाबाद , सिविल लाइन स्थित महाराजा इंटर कॉलेज में आयोजित किये जाने वार्षिकोत्सव में पहले दिन हिंदी भाषा पर व्यख्यान , कवि सम्मेलन इत्यादि कार्यक्रम किये जाएंगे जिसमे देश विदेश के जाने माने साहित्यकार, शिक्षाविद  अपना व्यक्तव्य देंगे। 28 जून को समापन दिवस पर साहित्यकारों, शिक्षाविदों, पत्रकारों  सहित अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट सेवा देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।


दो दिवसीय समारोह में मेजर राजीव ढल ( प्रधानाचार्य महाराजा इंटर कॉलेज मुरादाबाद ),

डॉ ढुंडीराज उपाध्याय ( असम )

डॉ सिकन्दर लाल ( प्रतापगढ़ )

मेघराज आत्रेय संस्कृत विद्वान ( आसाम ), डॉ प्रवीण कुमार चौगड़े  (कोल्हापुर ),  डॉ विजय महादेब गाड़े ( सांगली महाराष्ट्र )

डॉ अतिराज सिंह ( बीकानेर ),

डॉ रेणु सिरोया कुमुदुनी  (उदयपुर)

डॉ कामिनी वर्मा ( भदोही )

डॉ दिग्विजय शर्मा , केंद्रीय हिंदी संस्थान ( आगरा ), नीरज कुमार सिन्हा ( भागलपुर बिहार ), सुनील सौरभ *पत्रकार* ( गया बिहार ), प्रोफेसर अरविंद नाथ तिवारी ( चंपारण बिहार ),  डॉ विष्णु भंडारी इत्यादि साहित्यकार व शिक्षाविद उपस्थित रहेंगे।