#पूर्व विधायक सतप्रकाश राणा ने जनकल्याण महिला समिति को 300 जूट बैग देने का आश्वासन दिया
इस अवसर पर समिति की महासचिव मधु बिष्ट ने कहा कि कैंसर का एक सबसे बड़ा कारण प्लास्टिक हैं अगर प्लास्टिक बंद कर दिया जाए तो यह कैंसर नाम की बीमारी काफी हद तक कम की जा सकती हैं वहीं समिति की एक्सक्यूटिव मेंबर रेखा भट्ट ने कहा जानवरों को बचाने के लिए और पर्यावरण को बचाने के लिए अपने बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए हमें प्लास्टिक बंद करना ही होगा इस मौके पर बच्चों ने जोरदार नारों के साथ मार्केट में अपील करी की प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ ,प्लास्टिक हटाना है स्वस्थ भारत बनाना है , प्लास्टिक हटाओ धरती बचाओ ,प्लास्टिक हटाओ जानवरों को बचाओ, इस तरह के नारों से गूंजता हुआ पैदल मार्च हर दुकान के बाहर यह अपील करता हुआ गया कि प्लास्टिक और पॉलिथीन बंद करो ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके।
बिजवासन के पूर्व विधायक सतप्रकाश राणा ने महिला समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिला समिति इतना बेहतरीन काम कर रही है हम हमेशा महिला समिति के साथ हैं और उन्होंने महिला समिति को 300 जूट बैग देने का आश्वासन भी दिया ।उन्होंने हर तरह से समिति का सहयोग करने का आश्वासन दिया इस कार्यक्रम में जो लोग शामिल थे उनमें से सरस्वती पांडे अनीता कमलेश सुनीता विद्या देवी सरिता आरती शकुंतला संगीता व हरीश रावत भी थे।