मोहननगर में 1800 किलोग्राम अवैध पॉलीथिन जब्त










गाजियाबाद। नगर निगम के मोहन नगर ज़ोन के स्वास्थ्य विभाग एवं वाणिज्य कर विभाग की संयुक्त टीम ने बुद्धवार को अपराह्न 3 बजे अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास से लगभग 1800 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की। खबर है कि संयुक्त टीम को देखकर पॉलीथिन ले जा रहे व्यक्तिगण 1800 किलोग्राम पॉलीथिन को छोड़कर मौके से फरार हो गए। उसके बाद टीम ने पॉलीथिन जब्त करके उसे मोहन नगर जोन के स्टोर में रखा है। 

उधर, विजयनगर जोन में भी पॉलीथिन जब्ती अभियान चलाया गया। विजयनगर की जोनल प्रभारी वंदना सिंह ने विक्रेताओं से पॉलीथिन जब्त करके चालान भी काटी।

बता दें कि स्वच्छ भारत अभियान के मद्देनजर नगर निगम आयुक्त सीपी सिंह के निर्देश पर जोनवार पॉलीथिन जब्ती अभियान चलाई जा रही है, जिसके तहत यह बड़ी सफलता मिली है।