सर्वप्रथम श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज को जूना अखाड़ा का अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर को बनाया गया। जूना अखाड़ा की चारों मढ़ियों 13 मढी, 14 मढी, 16 मढी और 4 मढी के पदाधिकारियों की पुकार महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कपिल पुरी जी महाराज, सभापति श्रीमहन्त उमाशंकर भारती जी महाराज ने पुकार की। श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज के निर्देशानुसार श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का निर्वाचन (पुकार) का कार्यक्रम धूम धाम से सम्पन्न हुआ।
श्रीमहन्त नारायणगिरिजी महाराज बने जूना अखाड़े के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता