मोदी सरकार की इन 2 योजनाओं के दम पर 2019 में एनडीए दो तिहाई सीटें जीतेगा

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार की उज्वला, सौभाग्य और सभी गरीब परिवारों को घर देने जैसी कल्याणकारी योजनाएं आने वाले चुनावों में पासा पलटने वाली सबित होंगी और आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) दो तिहाई सीटों के साथ सत्ता में लौटेगी. गोयल ने कहा, “पिछले चार साल में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने जमीनी स्तर पर जो काम किए हैं, उससे हम अगले आम चुनावों में दो तिहाई सीट जीतेंगे, पार्टी ने सर्वे कराया है और सर्वे में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है. हमारा प्रदर्शन पिछले चुनावों से भी बेहतर होगा.'' उन्होंने कहा, सरकार गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन मुफ्त दे रही है, सौभाग्य योजना के तहत सभी घरों को बिजली पहुंचाने का काम जारी है, लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराये जा रहे हैं, किसानों को खरीफ फसलों के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना किया गया है. सभी को बीमा के दायरे में लाने के लिये योजनाएं शुरू की गई हैं.'' ज्वला योजना में गरीब परिवारों को रसोई गैस के कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, वहीं सौभाग्य योजना के तहत सभी घरों को दिसंबर 2018 तक बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया.