चीन ने दुनिया के सबसे बड़े सी -प्लेन 600 का किया सफल परीक्षण

बीजिंगः चीन में जमीन एवं पानी से उड़ान भरने में सक्षम त दुनिया के सबसे बड़े सी प्लेन एजी600 का झांगे जलाशय पर एजी600 का झांगे जलाशय पर सफल परीक्षण किया गया। यह सी प्लेन चीन में ही विकसित किया गया है। चीन एविएशन इंडस्ट्री जनरल एयरक्राफ्ट कंपनी लिमिटेड (सीएआईजीए) के मुताबिक, हुबेई प्रांत के जिंगमेन शहर में एजी600 सी-प्लेन का परीक्षण सोमवार को 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया गया। सीएआईजीए ने मंगलवार को बताया कि चीन में ही विकसित एजी600 का कूट नाम 'कुनलोंग' रखा गया है और परीक्षण के दौरान यह स्थिर स्थिति में था और इसने सामान्य रूप से काम किया। जमीन और पानी से उड़ान भरने में सक्षम दुनिया के सबसे बड़े सक्षम दुनिया के सबसे बड़े विमान का दर्जा हासिल करने के लिए विकसित किए गए एजी600 में घरेल तौर पर निर्मित चार टर्बोप्रॉप इंजन लगे हैं और इसकी रेंज 12 घंटे है। रफ्तार इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से समुद्री बचाव कार्य, जंगलों में लगी आग बुझाने और समुद्री निगरानी में किया जाएगा। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में अपनी पहली उड़ान के बाद से इस विमान के कई सफल परीक्षण हुए हैं।