इलाहाबाद के इस मुस्लिम परिवार को मिला आयुष्मान योजना का लाभ

संगम नगरी इलाहाबाद में एक मुस्लिम परिवार को आयुष्मान योजना का लाभ मिला है। पिछले कई सालों से यह परिवार रुपये के अभाव में बेटे का । ऑपरेशन नहीं करा पा रहा था, लेकिन इस योजना के तहत बेटे का इलाज मुफ्त में हुआ है। परिवार बच्चे के सही होने के बाद से बेहद खुश है। सरकार की इस योजना ने उनके वर्षों पुराने दर्द को। खत्म कर दिया है। परिवार तहे दिल से सरकार को धन्यवाद कह रहा है। इलाहाबाद के अकबपुर सल्लाहपुर के रहने वाले वहीद अहमद सिलाई का काम करके परिवार का खर्च चलाते हैं। इनके काम से परिवार का खर्चा मश्किल से चलता है। ऐसे में उनके 12 साल के बेटे आकिल को पेशाब करने में परेशानी शरू हुई और धीरे-धीरे उसकी तबीयत खराब हो गई। वहिद के बेटे को यह समस्या 3 साल की उम्र से है। पैसे की कमी के कारण वहिद अपने बेटे का इलाज करवाने में असमर्थ थे। डॉक्टर ने 50 हजार रुपये ऑपरेशन खर्च बताया था। बेटे के इलाज के लिए उन्होंने कई लोगों से पैसे उधार मांगे, लेकिन बड़ी रकम होने की वजह से किसी ने उनको पैसे नहीं दिए। एक दिन वहीद | +E बेटे को लेकर लाल बिहारा बमरौली स्थित अंकर अस्पताल पहुंचे। यहां तैनात आरोग्य मित्र विनोद श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की वेबसाइट पर वहीद का नाम सर्च किया तो उसका नाम इस योजना में शामिल था।