इस नवरात्र में होगी अर्जुन अवार्डी मनोज की शादी, खली देंगे आशीर्वाद

कुरुक्षेत्र। ओलंपियन बॉक्सर व अर्जुन अवॉर्डी मनोज कुमार इस साल दूसरे नवरात्रे पर गांव मथाना की नेहा के साथ परिणय सूत्र में बंधेने जा रहे हैं। उनके सात फेरों का कार्यक्रम मथाना गांव में 11 अक्टूबर को होगा वहीं रिशेप्शन का कार्यक्रम सेक्टर-7, कुरुक्षेत्र स्थित आवास पर 13 अक्टूबर को होगा। वहीं नेहा के घर गांव मथाना व सेक्टर-सात स्थित मनोज के आवास पर शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मनोज के साथ वैवाहिक बंधन में बंधने वाली नेहा साधारण परिवार से है।नेहा छोटे बच्चों को पढ़ाने में दिलचस्पी रखती हैं, इसी कारण नेहा ने जेबीटी की पढ़ाई की। इसके अतिरिक्त स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री भी हासिल कर चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मनोज कुमार का कहना है कि शादी के लिए उसे सुशील, सादगी व गुणवान लड़की चाहिए थी, इसलिए फिल्मी अंदाज नेहा को चुना। नेहा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि गरीब बच्चों को शिक्षित करने के लिए तत्पर रहती हैं। अंदाज में पड़ोसी के अंतरराष्ट्रीय बाक्सर मनोज कुमार के कोच व बड़े भाई राजेश कुमार ने बताया कि 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजमार्ग पर निजी होटल में रिसेप्शन पार्टी होगी। वैवाहिक समारोह में मुख्य रूप से राज्यसभा सदस्य व पद्मश्री बॉक्सर एमसी मैरी कॉम, बॉक्सर विजेंदर सिंह, अमित कुमार, अर्जुन अवॉर्डी सतीश यादव, पहलवानों में बच्चों का भला चाहते सुशील, योगेश्वर, बजरंग, मौसम खत्री, विनेश फोगाट, एथलीट नीरज चोपड़ा, स्पाइस जैट के मालिक और बॉक्सिंग इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह, बॉक्सिंग इंडिया के अजेंटीना कोच नियो सेंटियागो, द्रोणाचार्य अवॉर्डी गुरबख्स सिंह संधू, बिर्दू दारा सिंह, अभिनेता परवीन डबास, संग्राम सिंह, द ग्रेट खली, राजा चौधरी व आशतोष राणा सहित कई अन्य हस्तियां नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचेगी। हरियाणा के मुक्केबाजों में मनोज एक चमकते हुए सितारे हैं। 2010 में दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीते चुके हैं। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड कोस्ट में ब्रांज मेडल, 2007 में एशियन चैंपियनशिप मंगोलिया में ब्रांज मेडल, 2013 जॉर्डन में हुई एशियन चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल, साउथ एशियन गेम्स 2016 में गोल्ड।